©®™#बैंकिंग_ज्ञान_5™®©
1.
किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है?
→→→
असम
2.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है?
→→→
वाशिंगटन
3.
भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है?
→→→
रिजर्व बैंक
ऑफ इंडिया
4.
भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है?
→→→
केंद्रीय सांख्यिकीय
संगठन द्वारा
5.
विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
→→→
वाशिंगटन डी.
सी.
6.
भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्ट्रीयकरण कब किया था?
→→→
19 जुलाई, 1969 को
7.
विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है?
→→→
अंतरराष्ट्रीय विकास
संघ (IDA) को
8.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित किये गये ‘ऑन टैप लाइसेंसिंग’ का क्या उद्देश्य है?
→→→
किसी भी
समय पूर्ण
सेवा बैंकों
को खोलने
के लिए
केंद्रीय बैंक
में आवेदन
करने की
सुविधा प्रदान
करना
9.
पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था?
→→→
पंजाब नेशनल
बैंक
10.एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
→→→
मनीला (फिलीपींस)
11.स्टैगफ्लेशन क्या है?
→→→
मंदी के
साथ मुद्रास्फीति
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।