©®™#कॉम्प्यूटर_ज्ञान_5™®©
1.
ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) कीविचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) कोकृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है।
2.
डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी द्वारा किया गया।
3.
इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia) कीस्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने किया।
4.
बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा1981 में किया गया।
5.
वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर (Road runner) है जो 1000ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
6.
भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास टाटा ग्रुप के पुणे स्थितसीआरएल (Computational Research Laboratory) द्वारा किया गया है। यह
117.9 ट्रिलियनगणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
7.
विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958
में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेमका निर्माण किया।
8.
माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोगकिया गया है।
9.
माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेममें विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है।
10.एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है।
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।