➨ TOP-20 सामान्य ज्ञान {Mix} — 17
1. प्रसिद्ध ‘केला
देवी मेला’ कहाँ
आयोजित होता है?
→→→ करौली
→→→ करौली
2. राजस्थान का
रूणेजा मेला संतुष्ट
समाज के लिए
किस प्रकार योगदान
देता है?
→→→ साम्प्रदायिक सदभाव द्वारा
→→→ साम्प्रदायिक सदभाव द्वारा
3. राजस्थान का
पुष्कर मेला किस
माह में लगता
है–
→→→ नवम्बर
→→→ नवम्बर
4. सन्त कबीर
के सम्मान में
‘मगहर महोत्सव’ प्रारंभ
किया था वर्ष–
→→→ 1990 में
→→→ 1990 में
5. मुगलों ने
नवरोज का त्योहार
लिया–
→→→ पारसियों से
→→→ पारसियों से
6. गर्म मौसम
में पंखा चलाने
से आराम महसूस
होता है, क्योंकि–
→→→हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
→→→हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
7. कमरे को
ठंडा किया जा
सकता है–
→→→सम्पीडित गैस को छोड़ने से
→→→सम्पीडित गैस को छोड़ने से
8. कोई पिण्ड
ऊष्मा का सबसे
अधिक अवशोषण करता
है, जब वह
हो–
→→→काला और खुरदरा
→→→काला और खुरदरा
9. किस बिन्दु
पर फारेनहाइट तापक्रम
सेन्टीग्रेड तापक्रम का
दोगुना होता है?
→→→160°F
→→→160°F
10.थर्मामीटरों में
आमतौर पर पारद
का प्रयोग किया
जाता है, क्योंकि
इसमें–
→→→उच्च चालकता होती है
→→→उच्च चालकता होती है
11.इनमें से
किस जगह गरम
पानी का सेंचुअरी
है?
→→→दिफू
12.‘डेविस कप’
की शुरूआत कब
हुई?
→→→ 1900 ई.
→→→ 1900 ई.
13.‘रणजी ट्रॉफी’
प्रतियोगिता की शुरूआत
किस वर्ष हुई?
→→→ 1933 में
→→→ 1933 में
14.ओलम्पिक ध्वज
पर अंकित पाँच
छल्ले (Rings) किसके प्रतीक
हैं?
→→→ पाँच महाद्वीपों के
→→→ पाँच महाद्वीपों के
15.लेटिन भाषा
में ओलम्पिक खेलों
का आदर्श वाक्य
है?
→→→ Citius, Altius, Fortius
→→→ Citius, Altius, Fortius
16.ओलम्पिक के
मोटो Citius,
Altius, Fortius का शाब्दिक अर्थ
है?
→→→ और तेज, और ऊँचा, शक्ति का भरपूर प्रदर्शन
→→→ और तेज, और ऊँचा, शक्ति का भरपूर प्रदर्शन
17.भूमध्य रेखा
के अतिरिक्त कौन-सी अक्षांश
रेखा पृथ्वी को
दो बराबर भागों
में विभाजित करतीहै?
→→→ कोई भी अक्षांश नहीं
→→→ कोई भी अक्षांश नहीं
18.मकर रेखा
अथवा 23 1°/2 दक्षिणी अक्षांश
वृत्त निम्नलिखित में
से कहाँ से
होकर गुजरती है?
→→→ मालागासी
→→→ मालागासी
19.वह काल्पनिक
रेखा जो पृथ्वी
को दो भागों
में बाँटती है,
क्या कहलाती है?
→→→ भूमध्य रेखा
→→→ भूमध्य रेखा
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।