➨ कैँसर के प्रकार
Trick:--- “साली का लौकी”
1. सा— सार्कोमास
2. ली— लिम्फोमास
3. का— कार्सीनोमास
4. लौकी— ल्यूकीमियास
नोट:-
v कैँसर मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं—
1. सार्कोमास : यह कैँसर संयोजी ऊत्तको, अस्थियोँ, उपास्थियोँ, एवं पेशियोँ मे होता है।
2. लिम्फोमास : यह कैँसर लसीका गाँठोँ एवं प्लीहा मे होता है।
3. कार्सीनोमास : इसकी उत्पत्ति उपकला ऊत्तको से होती है।
4. ल्यूकीमियास : यह ल्यूकोमाइट्स मे असामान्य वृद्धि के कारण होता है।
v रेडियो सक्रिय स्ट्रान्शियम-90 के कारण अस्थि कैँसर हो जाता है।
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।