➨ कंप्यूटर_ज्ञान / Computer Knowledge — 6
1. सॉफ्टवेयर टूल्स जो प्रयोक्ता को विशिष्ट प्रयोजनों के लिए कंप्यूटर से इंटरऐक्ट करने देते हैं उन्हें क्या कहते है? – एप्लीकेशंस
2. यदि आप सिग्नल डिग्रेड के बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं, तब आप किसका प्रयोग करेंगें? – रिपिटर
3. किस अधिकृत प्रयोक्ताओं के बीच हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा शेयर करता है? – नेटवर्क
4. यूआरएल (URL) का पूर्ण रूप क्या है? – Uniform Resource Lacator
5. कंप्यूटर प्रोग्राम हाइ लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखे जाते हैं, तथापि प्रोग्राम के मानव पठनीय पाठ को क्या कहते हैं? – सोर्स कोड
6. जब डाटा विभिन्न सूचियों में बदलता है और जब सभी सूचियां अद्यतन नहीं होती हों, तो उसका परिणाम क्या होता है? – डाटा विसंगति
7. वर्ड प्रोसेसिंग में, तीसरे पैराग्राफ को 5वें पैराग्राफ के बाद ले जाने का इफिसिएंट तरीका कौन-सा है? – कट एंड पेस्ट
8. जो कंप्यूटर पोर्टेबल होते हैं और यात्रा में सुगमता से प्रयोग किए जा सकते हैं, उन्हें क्या कहा जाता है? – लैपटॉप्स
9. किसी टास्क को एकंप्लिश करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसिजर्स के सेट को क्या कहते हैं? – अल्गोरिथम
10.ई-मेल संदेशों के लिए स्टोरेज क्षेत्र को क्या कहते हैं? – मेल बॉक्स
Pdf download kyo nhi hoti h
ReplyDeleteयह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।