➨ कंप्यूटर ज्ञान / Computer Knowledge — 7
1.डिस्क की मेन डिरेक्टरी को क्या कहते हैं? – रूट
2.कंप्यूटर प्रोग्राम में गलती किसकी होती है? – बग
3.पेज पर एलेमेंट्स के फिजिकल एरेंजमेंट की डाक्यूमेंट के किसके रूप में रिफर किया जाता है? – फॉर्मेट
4.अधिकांश उत्पादों पर मुद्रित रेखाओं के तरीके को क्या कहा जाता है? – बारकोड्स
5.= SUM (B1 : B8), किसका एक उदाहरण है? – फॉर्मूला
6.किसी ईमेल के अधिकांश मेल प्रोग्रामों में अपने आप दो भाग पूर्णत: होते हैं वह क्या है? – प्रेषक और तारीख
7.कौन-सा स्टोरेज मीडिया केवल सिक्वेंशियल एक्सेस प्रोवाइड करता है? – मैग्नेटिक टेप
8.बोलचाल के शब्दों की भिन्नता को पहचानने की कंप्यूटर की क्षमता को क्या कहा जाता है? – वॉयस रिकग्नीशन
9.कंपाइलर्स और ट्रांसलेटर्स एक तरह के क्या होते हैं? – सॉफ्टवेयर
10.वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है? – होम पेज
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।