➨ कंप्यूटर_ज्ञान / Computer Knowledge — 8
1. सबसे कॉमन
इनपुट डिवाइस में
क्या शामिल है?
– की
बोर्ड
2. ई.आर.पी. (ERP) किसका संक्षेपाक्षर/एक्रोनिम है?
– Enterprise Resource Planning
3. www
का पूरा नाम
क्या है? – World Wide Web
4. इंटरनेट को
सर्फिंग हेतु यूजर
को अनुमति देने
वाले सॉफ्टवेयर को
क्या कहा जाता
है? – ब्राउजर
5. किसी ऑब्जेट
या टेक्स्ट को
मूव करते समय
माउस बटन को
नीचे होल्ड करने
को क्या कहते
है? – ड्रेगिंग
6. व्यक्तियों के
विषय में डाटा
संग्रहण और उपयोग
से संबंधित मामले
किसके होते हैं?
– निजी/प्राइवेसी
7. टेबल में
रिकॉर्डस की सीरीज
के रूप में
इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर्ड डाटा
का एक कलेक्शन
क्या है? – डाटाबेस
8. किसी सैटेलाइट
(उपग्रह) को डाटा
प्रेषण से संबद्ध
शब्द क्या है?
– अपलिंक
9. लगगभ 1 मिलियन
बाइट किसमें होता
है? – मेगाबाइट
10.जंक ई-मेल को
क्या कहा जाता
है? – स्पैम
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।