➨ विजय नगर साम्राज्य के वंशो के संस्थापक क्रमानुसार
Trick:--- “हर साल वीति”
1. हर— हरिहर एवं बुक्का
2. साल— सालुव नरसिंह
3. वी— वीर नरसिंह
4. ति— तिरुमल
@ विजयनगर का शाब्दिक अर्थ है- 'जीत का शहर'।
@ विजयनगर के शासकों और बहमनी सुल्तानों के मध्य आये दिन संघर्ष होते रहते थे।
@ विजयनगर साम्राज्य के 'हरिहर' और 'बुक्का' ने अपने पिता "संगम" के नाम पर संगम वंश (1336-1485 ई.) की स्थापना की थी।
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।