Type Here to Get Search Results !

➨ खेलजगत करेंट अफेयर्स मई 2017 एक नज़र में


खेलजगत करेंट अफेयर्स  मई  2017 एक नज़र में

1.     किन्होंने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जीती हैमार्क सेल्बी

2.     हाल ही में बार्सिलोना टेनिस ओपन ख़िताब किसने जीता है? – राफेल नडाल

3.     किस भारतीय क्रिकेटर को सातवें सालाना एशियाई पुरस्कार समारोह मेंफेलोशिपपुरस्कार से नवाजा गया हैसचिन तेंदुलकर

4.     त्यागराज स्टेडियम में आयोजित गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में 10 मई 2017 को देश भर से आए कितने एथलीटों का चयन किया गयासात

5.     भारत के किस पुरुष खिलाड़ी द्वारा तलाहासी चैलेंजर टूर्नामेंट का युगल ख़िताब जीता गयालिएंडर पेस

6.     केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने नए बदलावों की घोषणा करते हुए एकल पुरस्कारों की संख्या 25 और संगठन पुरस्कारों की संख्या कितनी कर दी है– 10

7.     किस खिलाड़ी ने कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर इस्तांबुल ओपन खिताब जीता हैमारिन सिलिक

8.     आईटीटीएफ चैलेंज डबल्स वर्ग में किस भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीतासौम्यजीत

9.     जीपी-3 रेस ख़िताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैंअर्जुन मैनी

10.सौम्यजीत घोष ने वर्ष 2017 आईटीटीएफ चैलेंज चिली ओपन में एकल और युगल दोनों वर्गों में कौन सा पदक हासिल किया है? – स्वर्ण पदक

11.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाड़ी ने 9 मई 2017 को वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बनींझूलन गोस्वामी

12.एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जारी किये गये शुभंकर को क्या नाम दिया गया हैऑली

13.हॉकी इंडिया ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए किसके नाम की सिफारिश कीसरदार सिंह

14.फीफा द्वारा जारी ग्लोबल रैंकिंग में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआब्राज़ील

15.भारत ने ग्रैंड प्रिक्स ऑफ लिबरेश्न प्लेजेन शूटिंग चैम्पिनयशिप में कितने पदक जीते– 7

16.भारतीय टीम के किस पूर्व बल्लेबाज को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की अजीवन सदस्यता प्रदान की गयीवीवीएस लक्ष्मण

17.विश्व में पहली बार किस क्रूज पर रेसिंग ट्रैक बनाया गया हैनॉर्वेजियन क्रूज लाइन

18.राफेल नडाल ने किस खिलाड़ी को हराकर मेड्रिड ओपन टेनिस ख़िताब जीताडोमिनिक थीम

19.फीफा द्वारा जारी रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है– 100

20.किस देश ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीता है? – ग्रेट ब्रिटेन

21.भारत के हरप्रीत सिंह ने 10 मई 2017 को एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक

22.भारत ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन कितने कांस्य पदक जीतेदो

23.हीना सिद्धू ने लिबरेशन प्लेयन 2017 निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में कौन सा पदक जीताकांस्य पदक

24.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन कौन हैं जिनका इस्तीफा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा नामंजूर कर दिया गयाशहरयार खान


25.शिवा थापा ने एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कौन सा रजत पदक जीता हैरजत पदक

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad