➨ 11 Golden Quotes
in Hindi — अनमोल सुविचार
1.
सच्चाई के
लिए दुनिया
की किसी
भी चीज
को छोड़ा
जा सकता
है, लेकिन
किसी भी
चीज के
लिए सच्चाई
को छोड़ा
नहीं जा
सकता।
2.
विश्वास
के बगैर
इस दुनिया
में कोई
भी रिश्ता
ज्यादा देर
तक कायम
नहीं रह
सकता।
3.
जो
व्यक्ति दूसरो
के भरोसे
रहता है,
वह जीवन
में कभी
सफलता को
प्राप्त नहीं
कर सकता।
4.
अच्छे
व्यक्तियों की
इंसानियत उनके
मरने के
बाद भी
जीवित रहती
है।
5.
बुद्धिमान
होना अच्छी
बात है,
लेकिन इससे
भी अच्छी
बात यह
है कि
यह बात
केवल आपको
पता हो।
6.
कोई
भी गलत
काम करने
से पहले
केवल एक
बार अपनी
अन्तर-आत्मा
से यह
प्रश्न करे
कि यह
काम मुझे
करना चाहिए
या नहीं।
7.
व्यक्ति
की पहचान
उसके चहरे
व कपड़ो
से नहीं
बल्कि उसके
व्यवहार व
सद्गुणों से
पहचानी जाती
है।
8.
अभ्यास
किसी भी
जटिल काम
को आसान
व नामुनकिन
काम को
मुमकिन बना
सकता है।
9.
स्वय
को जानना,
दुनिया को
जानने से
भी जटिल
काम है।
10.असफलता
इंसान के
मस्तिष्क पर
इतना दबाव
बना देती
है, कि
कुछ लोग
उस समस्या
से भाग
जाते है
तथा कुछ
लोग उस
समस्या की
ओर भाग
कर उसे
समाप्त कर,
अपने लक्ष्य
की और
बढ जाते
है।
11.कुछ
पाना है
– तो देना
सीखो, खुश
रहना है
– तो दुसरो
के दुःख
दूर करना
सीखो और
अगर मरने
के बाद
भी लोगो
के दिल
में रहना
है – तो
प्यार से
उनका दिल
जितना सीखो।
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।