➨ इंटरनेट {INTERNET} के बारे में महत्व्पूर्ण जानकारी
1.
विश्व
का सबसे बड़ा
कम्प्यूटर नेटवर्क का
नाम क्या हैं?
— इंटरनेट
2.
ई-मेल के
जन्मदाता कौन हैं?
— रे. टॉमलिंसन
3.
इंटरनेट
में प्रयुक्त www का
पूरा रूप क्या
है? —world wide web
4.
बर्ल्ड
वाइड बेव (www) के आविष्कारक
कौन हैं? — टिम वर्नर्स-ली
5.
इंटरनेट
पर विश्व का
प्रथम उपन्यास का
नाम बताएं? — राइडिंग द बुलेट
6.
देश
का प्रथम साइबर
अपराध पुलिस स्टेशन
कहाँ है? — कटक (ओडिशा)
7.
http का पूर्णरूप
क्या है? — Hyper Text Transfer protocol
8.
भारत
की पहली ऐसी
पार्टी कौन-सी
है, जिसने इंटरनेट
पर अपनी वेबसाइट
बनाई। — भारतीय जनता पार्टी
9.
वह
भारतीय राज्य जिसने
पहली बार इंटरनेट
पर राज्य की
टेलीफोन डाइरेक्टरी उपलब्ध
कराई? — सिकिकम
10. गूगल, याहू,
एमएसएन व रैडिफ
क्या है? — इंटरनेट सर्च इंजन
11. फ्री ई-मेल सेवा
हाटमेल (Hot mail) के जन्मदाता
कौन हैं? — सबीर भाटिया
12. इंटरनेट का
जन्मदाता किसे कहा
जाता है? — विंटन जी. सर्फ
13. किस प्रणाली
में इंटरनेट द्वारा
व्यापार किया जाता
है? — ई-कॉमर्स
14. ई-मेल
का पूरा रूप
क्या है? — Electronic Mail
15. वह प्रथम
पत्र-पत्रिकाएं जो
इंटरनेट पर उपलब्ध
हुई? — द हिन्दू (पत्र) व इणिडया टूडे (पत्रिका)
16. इंटरनेट का
आरंभ 1969 में किस
विभाग द्वारा अर्पानेट
(ARPANET–Advanced Research Project Agency Net) द्वारा
किया गया? — अमेरिकी रक्षा विभाग
17. इंटरनेट का
पहला सफल सॉफ्टवेयर
कौन-सा है?
— मोजेक (MOSAIC)
18. भारत में
इंटरनेट सेवा का
प्रारंभ कब हुआ?
— 15 अगस्त, 1995
19. भारत में
इंटरनेट उपलब्ध कराने
वाली पहली कम्पनी
कौन-सी हैं?
— विदेश संचार निगम लि. (VDNL)
20. भारत में
इंटरनेट सेवा प्रारंभ
करने वाली निजी
क्षेत्र की पहली
कम्पनी कौन-सी
है? — सत्यम इंफो वे
21. कैरियर सलाह
से सम्बनिधत हिन्दी
की पहली वेबसाइट
कौन-सी है?
— कैरियर सलाह डॉट कॉम
22. ई-कोर्ट
की अवधारणा लागू
करने वाला भारत
का प्रथम उच्च
न्यायालय कौन-सा
है? — दिल्ली उच्च न्यायालय
23. आनलाइन वोटिंग
की सुविधा उपलब्ध
कराने वाला भारत
का पहला राज्य
कौन-सा है?
— गुजरात
i am Proud of you
ReplyDeleteयह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।