➨ Paytm {पेटीऍम} सम्पूर्ण जानकारी एक नज़र में…
ü
पेटीऍम
एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग
वेबसाइट है।
ü
Paytm का पूरा
नाम Pay Through
Mobile है।
ü
Paytm के संस्थापक
का नाम विजय
शेखर शर्मा है।
ü
Paytm की शुरुआत
सन् 2010 में हुई
थी इसका हैडकार्टर
नॉएडा में है।
ü
Paytm भारत की
सबसे ज़्यादा इस्तेमाल
किये जाने वाली
ऐप में से
एक है।
ü
Paytm ऐप One97 कम्युनिकेशन का
ही एक उपक्रम
है।
ü
Paytm मोबाइल रिचार्ज
और DTH रिचार्ज के
लिए सबसे ज़्यादा
इस्तेमाल किये जाने
वाली ऐप है।
ü
आपको
शायद ही मालुम
हो की बैंकों
में पैसे ट्रांसफर
करने के लिए
Paytm 4% चार्ज
लेता है।
ü
Paytm भारत की
सबसे बड़ी मोबाइल
पेमेंट सर्विस है।
ü
Paytm के फिलहाल
15 करोड़ से भी
ज़्यादा यूज़र्स है।
ü
Paytm ऐप को
अब तक 7.5 करोड़ से
भी ज़्यादा बार
डाउनलोड किया जा
चूका है।
ü
एक
रिपोर्ट के मुताबिक
नोटबंदी के बाद
Paytm का इस्तेमाल करीब
150% बड़ चूका है।
ü
Paytm की मालिक
One97 कम्युनिकेशन
शुरू में सिर्फ
मोबाइल रिचार्ज और
DTH रिचार्ज सेवा ही
देती थी
ü
पेटीऍम
ने सन् 2014 में भारत
के ई-कॉमर्स
बाजार में प्रवेश
किया था और
फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और
स्नेपडील के कारोबार
की तरह सुविधाएँ
और उत्पादों को
उपलब्ध कराने लगी
ü
Paytm के संस्थापक
विजय शेखर शर्मा
ने अपनी पढ़ाई
हिंदी मीडियम से
की थी और
कॉलेज के दिनों
में वह इंग्लिश
सीखते थे।
ü
सन्
2012 में Paytm को "Most Innovative Startup Of
The Year" के अवार्ड के
नवाजा जा चुका
है।
ü
Paytm सेलर्स से
सब्स्क्रिप्शन्स
फीस लेकर भी
अपनी कमाई करता
है।
ü
Paytm अपनी साइट
पर सेलर के
विज्ञापन दिखाने का
भी चार्ज लेता
है।
ü
Paytm ने अपने
शुरू के 3 साल
में ही कामयाबी
के झंडे गाड़
दिए थे और
3 मिलियन ऐप डाउनलोड
हासिल किये थे।
ü
पेटीएम्.कॉम दुनिया
की एकमात्र ऐसी
वेबसाइट है जिसे
चीनी साइट अलीबाबा.कॉम ने
फंडिंग की है।
ü
आपको
बता दे की
Alibaba की Paytm में करीब
25% हिस्सेदारी है।
ü
आपको
यह जानकार हैरानी
होंगी की Paytm में निवेश
करने वालो में
रतन टाटा भी
शामिल है।
ü
सन्
2014 में Paytm को एप्पल
इंडिया द्वारा Apple Store's Best App का अवार्ड
भी मिल चूका
है।
ü
Paytm के CEO विजय शेखर
शर्मा को "Most Innovative CEO" का अवार्ड
भी मिल चुका
है।
ü
Paytm पर प्रति
महीने करीब 10 करोड़ आर्डर
आते है।
ü
Paytm की मालिक
One97 कम्युनिकेशन
किसी समय सिर्फ
रिंगटोन सेल किया
करती थी। One97 ने एक
ही महीने में
करीब 10 करोड़ रिंगटोन्स
सेल की थी।
ü
PayTM एक Digital Wallet है जिसमे
आप अपने पैसे
रख सकते हैं।
ठीक उसी तरह
जिस तरह आप
अपने पर्स में
पैसे रखते हैं
और उसे जरुरत
पड़ने पर खर्च
करते हैं।
ü
नोट
बंदी के बाद
PayTM Wallet के उपयोगकर्ता में
काफी वृद्धि हो
रही है जिसका
मुख्य कारन है
इसका सभी जगह
पर स्वीकार किया
जाना ।
ü
आप
PayTM का उपयोग इसके
वेबसाइट या फिर
इसके मोबाइल एप्प
से कर सकते
हैं.
ü
PayTM ने नोट
बंदी के बाद
एक और जो
बेहतरीन सुविधा दी
है वो अब
आप PayTM का उपयोग
Offline ( बिना
इन्टरनेट ) भी कर
सकते हैं।
ü
PayTM आपके नंबर
पर काम करता
हैं यानी कि
अगर आपके पास
PayTM अकाउंट
है तो फिर
आपके उस नंबर
पर कोई भी
पैसे भेज सकता
है। ठीक इसी
तरह आप भी
किसी के PayTM नंबर पर
पैसे भेज सकते
हैं।
ü
इसके
अलावे आप PayTM पर ऑनलाइन
खरीदारी भी कर
सकते हैं।
PayTM का Offline ( बिना इन्टरनेट ) के कैसे प्रयोग कर सकते हैं—
STEP 1: सबसे पहले
यदि आपका PayTM अकाउंट नहीं
है तो इसे
अपने मोबाइल नंबर
से बना लें।
ऐसा करने के
लिए आप इसके
मोबाइल एप्प या
फिर वेबसाइट में
से किसी एक
का प्रयोग कर
सकते हैं।
STEP 2: इसके बाद इसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर इन्टरनेट बैंकिंग से पैसे ऐड कर लें।
STEP 2: इसके बाद इसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर इन्टरनेट बैंकिंग से पैसे ऐड कर लें।
यदि
आपका पहले
से PayTM बना
हुआ है
तो निचे
के Steps को
फॉलो करके
इसका ऑफलाइन
प्रयोग कर
सकते हैं।
STEP 1: सबसे पहले
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर से निचे
दिए गए नंबर
पर कॉल करें।
(ये नंबर Toll Free है)
1800 1800 1234
STEP 2: कॉल करने
के कुछ ही
सेकंड बाद आपका
कॉल कट जायेगा
और इसके बाद
आपको PayTM की तरफ
से एक कॉल
आएगा।
STEP 3: इस कॉल में आपको सबसे पहले अपना चार अंको का पिन सेट करना है।
STEP 4: जब आप अपना पिन सेट कर लेते हैं तो इसके बाद आप इसी कॉल के द्वारा किसी को पैसे भी भेज सकते हैं या फिर इस कॉल को कट कर सकते हैं।
STEP 5: अब आप जब कभी किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप ऊपर के नंबर पर कॉल करें तथा उसके बाद उसके बताये अनुसार नंबर डायल करें। इसके बाद आप वो राशि लिखें जितना आप भेजना चाहते हैं। और इसके बाद अपने पिन इंटर करके इसे कन्फर्म कर दें।
STEP 3: इस कॉल में आपको सबसे पहले अपना चार अंको का पिन सेट करना है।
STEP 4: जब आप अपना पिन सेट कर लेते हैं तो इसके बाद आप इसी कॉल के द्वारा किसी को पैसे भी भेज सकते हैं या फिर इस कॉल को कट कर सकते हैं।
STEP 5: अब आप जब कभी किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप ऊपर के नंबर पर कॉल करें तथा उसके बाद उसके बताये अनुसार नंबर डायल करें। इसके बाद आप वो राशि लिखें जितना आप भेजना चाहते हैं। और इसके बाद अपने पिन इंटर करके इसे कन्फर्म कर दें।
The PAYTM 2018 Career advertisement will soon published in the format of Paytm Recruitment 2018.
ReplyDeletePaytm Recruitment 2018 latest notification will be released soon for various post. Download Paytm Recruitment 2018 official notification on the official website.
ReplyDelete
ReplyDeleteApplicant can apply Paytm Recruitment 2018 on the official website more details click now www.Jobonweb.in.
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।