➨ खेलजगत करेंट अफेयर्स जून
2017 एक नज़र में
1. अमेरिकी ओपन
2017 का गोल्फ खिताब
किसने जीता है? – ब्रूक्स कोएपा
2. किस भारतीय
महिला ने विश्व
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
का ख़िताब जीता? – भूमिका शर्मा
3. भारत की
पूजा ने जूनियर
एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता
के पहले दिन
शानदार प्रदर्शन करते
हुये कौन सा
पदक जीता? – स्वर्ण पदक
4. भारत के
पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी
किदांबी श्रीकांत ने
किस देश के
खिलाड़ी चेन लोंग
को मात देकर
आस्ट्रेलिया ओपन सुपर
सीरीज टूर्नामेंट जीत
लिया? – चीन
5. किस देश
ने जूनियर विश्व
कप में 25 मीटर फायर
पिस्टल में कांस्य
पदक जीता है? – भारत
6. भारतीय वुशु
टीम ने किस
देश में आयोजित
ब्रिक्स 2017 खेलों में
2 स्वर्ण सहित कुल
6 पदक जीते हैं? – चीन
7. किस खिलाड़ी
ने लगातार नौवीं
बार हाले ओपन
खिताब जीता है?
– रोजर फेडरर
8. वर्ष 2017 चैंपियंस ट्रॉफी
खिताबी मुकाबले में
पाकिस्तान की टीम
ने भारत की
टीम को कितने
रनों के अंतर
से हराया? – 180
9. किस प्रतियोगी
ने फेमिना मिस
इंडिया-2017 का ख़िताब
हासिल किया? – मानुषी छिल्लर
10.जर्मनी में
चल रही जूनियर
शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
में चंडीगढ़ के
यशस्विनी देसवाल ने
10 मीटर एयर पिस्टल
में कौन सा
पदक जीता? – स्वर्ण पदक
11.तीन बार
विम्बल्डन ख़िताब जीतने
वाला वह पूर्व
टेनिस चैंपियन कौन
है जिसे हाल
ही में दिवालिया
घोषित किया गया? – बोरिस बेकर
12.अंकुश दहिया
ने उलानबटोर कप
मुक्केबाजी टूर्नामेंट में
कौन सा पदक
जीता? – स्वर्ण पदक
13.भारतीय क्रिकेट
टीम के हेड
कोच का क्या
नाम है जिन्होंने
हाल ही में
पद से इस्तीफ़ा
दिया? – अनिल कुंबले
14.फीफा द्वारा
जारी रैंकिंग में
भारतीय फुटबॉल टीम
को कौन सा
स्थान प्राप्त हुआ
है? – 100
15.किस देश
ने सुल्तान अजलान
शाह कप हॉकी
टूर्नामेंट जीता है?
– ग्रेट ब्रिटेन
16.भारत ने
जर्मनी में पुरुषों
की जूनियर निशानेबाजी
विश्व चैंपियनशिप में
25 मीटर रैपिड फायर
टीम स्पर्धा में
कौन सा पदक
जीत लिया? – कांस्य पदक
17.ऑस्ट्रेलिया और
किस देश ने
एक दूसरे के
देशों में खेलों
के विकास हेतु
पांच समझौतों पर
हस्ताक्षर किए हैं? – भारत
18.एशियाई बिलियर्ड्स
चैंपियनशिप खिताब किसने
जीता? – पंकज आडवाणी
19.सिंगापुर ओपन
खिताब किसने जीता? – बी साई प्रणीत
20.किस फॉर्मूला-1
टीम के ड्राइवर
सेबास्टियन वेटल ने
शानदार प्रदर्शन कर
बहरीन ग्रां.प्री
रेस जीत ली
है? – फरारी
21.क्रिस गेल
ने टी20 में
कितने रन पूरे
करने वाले विश्व
के पहले बल्लेबाज
बनें? – 10000 रन
22.सौरव गांगुली
और किस खिलाड़ी
को चैम्पियंस ट्रॉफी
हेतु कमेंटेटरों की
सूची में शामिल
किया गया? – रिकी पोंटिंग
23.वीडियो गेमिंग
को किस वर्ष
के एशियाई खेलों
में एक पूर्ण
खेल के रूप
में शामिल किया
गया है? – 2022
24.किस भारतीय
पुरुष खिलाड़ी ने
मोंटे कार्लो टेनिस
टूर्नामेंट मास्टर्स का
युगल ख़िताब जीता? – रोहन बोपन्ना
25.हरियाणा ने
किस राज्य को
हराकर राष्ट्रीय युवा
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में
टीम चैम्पियनशिप जीती
है? – केरल
26.किस पूर्व
टेस्ट क्रिकेटर को
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब
(एमसीसी) ने लाइफ
मेंबरशिप प्रदान की
है? – संध्या अग्रवाल
27.टेस्ट क्रिकेट
में दस हजार
रन बनाने वाले
पहले पाकिस्तानी खिलाडी
का क्या नाम
है? – यूनिस खान
28.मनप्रीत कौर
ने एशियाई ग्रांप्री
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में
कौन सा पदक
जीता है? – स्वर्ण पदक
29.किस भारतीय
महिला खिलाड़ी ने
एशियन ग्रां प्री
एथलेटिक्स मीट में
शॉट पुट प्रतियोगिता
के दौरान स्वर्ण
पदक जीता? – मनप्रीत कौर
30.गोला फेंक
प्रतियोगिता में भारत
की किस एथलीट
ने चीन के
जिन्हुआ में एशियाई
ग्रां प्री एथलेटिक्स
के पहले चरण
में राष्ट्रीय रिकार्ड
के साथ स्वर्ण
पदक जीता? – मनप्रीत कौर
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।