➨ मीर तक़ी मीर की प्रमुख रचनाएँ
Trick:
--- “मीर(का) ज़िक्र फ़ारसी (में) फ़ैज़ ने (किया)”
1. मीर— कुल्लीयते-मीर (उर्दु रचनाओं
के छह दीवानों
का संग्रह)
2. ज़िक्र— ज़िक्र-ए-मीर
(आत्मकथा)
3. फ़ारसी— कुल्लीयते-फ़ारसी (फ़ारसी रचनाओं
का संग्रह)
4. फ़ैज़— फ़ैज़-ए-मीर
(पाँच कहानियों का
संग्रह)
5. ने— नुकत-उस-शूरा
(फ़ारसी ज़बान में
लिखी तत्कालीन उर्दु
रचनाकारों की जीवनियाँ)
Note: - पूरा नाम— ख़ुदा-ए-सुखन मोहम्मद तक़ी
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।