➨1.37
लाख प्राइमरी शिक्षकों की होगी शीध्र भर्ती
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 26 सितम्बर, 2017 को 1.37 लाख प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा से कराने की मंजूरी दे दी। इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे, जो टीईटी पास होंगे। शिक्षामित्रों के लिए भी यही व्यवस्था होगी यानी उन्हें भी टीईटी के साथ लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
लिखित
परीक्षा में उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों
के प्राप्तांक प्रतिशत
का 60 प्रतिशत अंक
उनके गुणांक के
साथ जोड़ा जाएगा।
40 नंबर का शैक्षिक
गुणांक होगा। इस
तरह लिखित परीक्षा
के प्राप्तांक प्रतिशत
के 60 प्रतिशत व
शैक्षिक गुणांक से
मेरिट बनेगी।
प्रदेश
के ऊर्जा मंत्री
व प्रवक्ता श्रीकांत
शर्मा ने बताया
कि सरकार ने
शिक्षक भर्ती में
चयन मापदंड के
बदलाव के लिए
यूपी बेसिक शिक्षा
अध्यापक सेवा नियमावली
में संशोधन को
मंजूरी दे दी
है। लिखित परीक्षा
के लिए न्यूनतम
उत्तीर्ण/क्वालीफाइंग मार्क्स
व इससे जुड़े
दिशानिर्देश
राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद
के निदेशक राज्य
सरकार की अनुमति
से जारी करेंगे।
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।