➨ इण्टेलिजेन्स ब्यूरो (IB) वैयक्तिक सहायक
परीक्षा “20 मार्च, 2016” का हल प्रश्न-पत्र
1. A
किसी कार्य को
6 दिनों में पूरा
करता है और
B उसी कार्य को
8 दिनों में पूरा
करता है। A और
B उसी कार्य को
मिलकर पूरा करने
के लिए रु.
3200 लेते हैं और
C की सहाता से
उस कार्य को
3 दिन में पूरा
कर लेते हैं,
तो C को कितनी
रकम मिलेगी? – रु. 400
2. A
और B की वर्तमान
आयु का अनुपात
4 : 3 है।
यदि 6 वर्ष बाद,
A की आयु 26 वर्ष है,
तो B की वर्तमान
आयु क्या है? –
15 वर्ष
3. हल करें
: 112 × 54 = ? – 70000
4. 1056
में वह कौन-सी सबसे
छोटी संख्या जोड़ी
जाए कि योगफल
23 से पूरी तरह
विभाज्य हो? – 2
5. 'बोइता बन्दना'
और 'नुआ खाई'
किस राज्य के
त्योहार हैं? – ओडिशा
6. 'जल्लीकट्टू' त्योहार,
जिस पर सर्वोच्च
न्यायालय ने हाल
ही में प्रतिबन्ध
जारी रखा है,
वह किस राज्य
में मनाया जाता
है? – तमिलनाडु
7. आईफोन बनाने
वाली कम्पनी एप्पल
के मुख्य कार्यकारी
अधिकारी टिम कुक,
हाल ही में
किस कारण से
सुर्खियों में थे? –
एप्पल आईफोन की कूट प्रणाली को एफबीआई से साझा नहीं करने के लिए
8. 'कीट विज्ञान'
किस विषय से
सम्बन्धित है? – कीट पतंगे
9. 'सार्क' का
सचिवालय स्थित है–
काठमाण्डू
10.भारत का
सबसे पुराना अर्द्ध-सैनिक बल
कौन-सा है? –
सीमा सुरक्षा बल
11.महात्मा गाँधी
की हत्या कब
हुई थी? – 30 जनवरी, 1948
12.इनमें से
कौन फरवरी, 2016 में दिल्ली
के पुलिस कमिश्नर
के पद से
सेवानिवृत्त हुए? – भीम सेन बस्सी
13.पी. चिदम्बरम,
शरद पवार, सुशील
कुमार शिन्दे और
राजनाथ सिंह में
से कौन कभी
केन्द्रीय गृह मन्त्री
नहीं रहें? – शरद पवार
14.'राष्ट्रीय आपदा
प्रबन्धन प्राधिकरण' का
पदेन अध्यक्ष कौन
होता है? – प्रधानमंत्री
15.एण्टोरोवायरस, मम्प्स
वायरस, डेंगू वायरस
और रोटावायरस में
से किसके कारण
'पोलियोमाइलिटिस' (साधारणतया पोलियो)
होता है? – एण्टोरोवायरस
16.भारत के
किस क्षेत्र की
भाषाएँ द्रविड़ कुल
से सम्बन्धित हैं? –
दक्षिणी क्षेत्र
17.'यूनेस्को' का
मुख्यालय स्थित है–
पेरिस
18.मोना लिसा
की प्रसिद्ध कलाकृति
किसने बनाई? – लियोनार्डो डा विन्ची
19.भारतीय स्टेट
बैंक का मुख्यालय
कहाँ स्थित है? –
मुम्बई
20.ओलम्पिक चिन्ह
में कितने वृत्त
या गोले होते
हैं? – 5
21.दक्षिण अफ्रीका
के प्रथम अश्वेत
राष्ट्रपति कौन थे? – नेल्सन मण्डेला
22.विश्व का
सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार
कौन-सा है? – बुकर
23.आलू किस
भाग की उद्दवृद्धि
है? – तना
24.'टायलिन' नामक
एन्जाइम किस ग्रन्थि
में बनता है? – लार ग्रन्थि
25.अगस्त, 2015 में कौन-से बैंक
ने पहली बार
पूर्णतया स्वचालित डिजिटल
लॉकर 'स्मार्ट वॉल्ट'
का शुभारम्भ किया? –
आईसीआईसीआई
26.सीएसआईआर द्वारा
विकसित 'दृष्टि' नामक
स्वदेशी विमान पट्टी
आकलन दृश्य प्रणाली
हाल ही में
किस हवाई पर
लगाई गई है? –
इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (नई दिल्ली)
27.मैटी मैखोनन,
फिनलैण्ड के इन्जीनियर,
जिनका जून, 2015 में देहान्त
हुआ, वे मोबाइल
फोन की किस
क्रान्तिकारी सेवा के
लिए जाने जाते
हैं? – संक्षिप्त संदेश प्रणाली
28.ई-कॉमर्स
कम्पनी 'क्विकर' द्वारा
अपने प्रचार के
लिए कौन-सा
नया नारा पेश
किया गया है? – आसान है बदलना
29.
श्रीलंका के झण्डे
पर है– बब्बर शेर
30.सूचना का
अधिकार, समानता का
अधिकार, शोषण का
खिलाफ अधिकार और
धर्म की स्वतन्त्रता
का अधिकार में
से कौन-सा
मौलिक अधिकार नहीं
है? – सूचना का अधिकार
31.'यस बैंक'
के संस्थापक एवं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
हैं– राणा कपूर
32.किस ग्रह
को 'नीला ग्रह'
भी कहते हैं? – पृथ्वी
33.संयुक्त राष्ट्र
द्वारा किस तिथि
को 'विश्व योग
दिवस' घोषित किया
गया है? – 21 जून
34.20
अगस्त को कौन-सा दिवस
मनाया जाता है? –
सद्भावना दिवस
35.इनमें से
किस त्योहार में
नौका दौड़ का
विशेष आयोजन होता
है? – ओणम
36.लिमका रिकॉर्ड
पुस्तक के अनुसार,
भारत का 'सर्वाधिक
योग्यता प्राप्त व्यक्ति'
कौन है? – डॉ. श्रीकान्त जीचकर
37.10%
वार्षिक की दर
से साधारण ब्याज
होगा– रु. 100
38.एक महिला
अपने पति से
आयु में 5 वर्ष
छोटी और अपनी
बेटी से 3 गुना
बड़ी है। यदि
6 वर्ष बाद बेटी
21 वर्ष की हो
जाती है, तो
पति की वर्तमान
आयु क्या है?
– 50 वर्ष
39.यदि 35 × 35 = 1225, तो 3.5 × 3.5 कितना होगा? – 12.25
40.राहुल एक
घड़ी को रु.
250 में खरीदकर रु.
500 में बेचता है
तो उसका लाभ
प्रतिशत बताइए। – 100%
41.भारत में
राजनीतिक दलों को
मान्यता कौन देता
है? – भारतीय निर्वाचन आयोग
42.भारत में
मतदाता की न्यूनतम
आयु है– 18 वर्ष
43.वर्तमान लोकसभा
है– सोलहवीं लोकसभा
44.किसकी सलाह
से राष्ट्रपति संसद
सत्र का आह्वान
एवं सत्रावसान करते
हैं? – प्रधानमंत्री
45.राष्ट्रपति लोकसभा
का विघटन कर
सकते हैं– प्रधानमंत्री की सलाह पर
46.भारत में
जनगणना कितने वर्षों
के अन्तराल पर
होती है? – 10 वर्ष
47.सीएसआईआर का
एक संघटक सदस्य,
राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला,
कहाँ स्थित है? –
पुणे
48.राष्ट्रीय अभिलेखागार
कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
49.निम्न श्रेणी
में अगली संख्या
बताइए : 36, 34,
30, 28, 24, ? – 22
50.निम्न श्रेणी
में अगली संख्या
बताइए : 80, 10,
70, 15, 60 ? – 20
51.अजन्ता-एलोरा
गुफाएँ कहाँ स्थित
हैं? – औरंगाबाद
52.स्वाइन फ्लू
होता है– विषाणु से
53.हेपेटाइटिस में
कौन-सा अंग
प्रभावित होता है? –
यकृत
54.A,
AB, K और O इनमें से
कौन-सा रक्त
समूह नहीं हैं? –
K
55.'एड्स' का
विस्तार है– एक्वायर्ड इम्यूनो डेफेशिएन्सी सिण्ड्रोम
56.'अप्सरा' भारत
का पहला– परमाणु रिएक्टर है
57.सियाचिन है–
भारत और पाकिस्तान के बीच हिमनद सीमान्त क्षेत्र
58.गोलकोण्डा किला
किस राज्य में
है? – तेलंगाना
59.त्वचा को
रंग प्रदान करने
वाला वर्णक है–
मेलानिन
60.31
दिसंबर, 2015 को किस
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
को 'आईसीसी' की
नवीनतम सूची में
नं. 1 टेस्ट क्रिकेट
गेंदबाज घोषित किया
गया? – रवीन्द्र जडेजा
61.वर्ष 2016 के ओलम्पिक
खेल कहाँ पर
होंगे? – रियो डि जेनेरियो
62.रूस, भारत,
भूटान और चीन
में से कौन-सा देश
'ब्रिक्स' का सदस्य
नहीं है? – भूटान
63.मानचित्र व
ग्लोब पर पाई
जाने वाली प्रतिच्छेद
रेखाओं को क्या
कहते हैं? – भौगोलिक रेखाजाल
64.अफ्रीका, एशिया,
यूरोप और ऑस्ट्रेलिया
में से किस
महाद्वीप का क्षेत्रफल
सबसे कम है? – ऑस्ट्रेलिया
65.'हिमालयन पर्वतारोही
संस्थान' कहाँ है? – दार्जिलिंग
66.गन्धक, ग्रेफाइट
और कोयला में
से कौन-सा
पदार्थ पेन्सिल में
प्रयोग होता है? – ग्रेफाइट
67.कम्प्यूटर की-बोर्ड पर
संख्याओं को आसानी
से टाइप करने
में कौन-सहायक
है? – Numeric Keypad
68.एक CD-RW पर आप–
सूचना को पढ़ लिख व दोबरा लिख सकते हैं
69.ASCII
का विस्तार है– अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इण्टरचेन्ज
70.प्लॉटर, माउस,
प्रिण्टर और स्कैनर
में से किसकी
सहायता से चित्र
प्रतिरूप, इत्यादि को
कंप्यूटर में आगत
कर सकते हैं? – स्कैनर
71.वह आवृत्ति
श्रृंखला जो किसी
माध्यम द्वारा पारित
की जा सके,
उसे कहते हैं– बैण्डविड्थ
72.जनवरी, 2016 की गणतन्त्र
दिवस परेड में
मुख्य अतिथि कौन
थे? – फ्रैंकोइस होलान्दे (फ्रांस के राष्ट्रपति)
73.पारादीप बन्दरगाह
कहाँ है? – ओडिशा
74.एक कुर्सी
रु. 900 में खरीदकर
रु. 810 में बेची
जाती है तो
लाभ या हानि
प्रतिशत बताइए। – 10% हानि
75.हल करें
: 2650 का 64% + 320 का 40% = ? – 1824
76.वर्तमान में
भारतीय थल सेना
के प्रमुख हैं– दलबीर सिंह सुहाग
77.भारत की
वित्त नीति का
निरूपण कौन करता
है? – वित्त मन्त्रालय
78.लिपिक की
सहायता की अनुमति
किस श्रेणी के
दिव्यांग अभ्यर्थियों के
लिए संघ लोक
सेवा आयोग ने
प्रदान की है? – नेत्रहीन
79.'भारतीय रिजर्व
बैंक' को किस
वर्ष राष्ट्रीयकृत किया
गया? – 1949
80.वर्तमान में
भारतीय क्रिकेट टीम
की किट किस
कम्पनी के सौजन्य
से है? – नाइक
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।