➨ आइये
चुनाव आयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करें
1. क्या चुनाव
आयोग एक संवैधानिक
संस्था है ?
→→→ हां
→→→ हां
2. स्वतंत्र और
निष्पक्ष चुनाव के
लिए चुनाव आयोग
का प्रावधान भारत
के संविधान के
किस अनुच्छेद में
किया गया है
?
→→→ अनुच्छेद 324
→→→ अनुच्छेद 324
3. मुख्य चुनाव
आयुक्त की नियुक्ति
कौन करता है
?
→→→ राष्ट्रपति (राष्ट्रपति दो अन्य चुनाव आयुक्त को भी नियुक्त करते हैं)
→→→ राष्ट्रपति (राष्ट्रपति दो अन्य चुनाव आयुक्त को भी नियुक्त करते हैं)
4. मुख्य चुनाव
आयुक्त को वेतन
कहां से दिया
जाता है ?
→→→ भारत के संचित निधि से ।
→→→ भारत के संचित निधि से ।
5. पद संभालने
की तिथि से
लेकर मुख्य चुनाव
आयुक्त और दो
अन्य आयुक्तों का
कार्यकाल कितने साल
का होता है
?
→→→ 6 वर्ष तक या 65 साल की उम्र तक ।
→→→ 6 वर्ष तक या 65 साल की उम्र तक ।
6. कदाचार और
सक्षमता पाए जाने
पर मुख्य चुनाव
आयुक्त और आयुक्तों
को हटाने की
प्रक्रिया क्या है
?
→→→ महाभियोग
→→→ महाभियोग
7. चुनाव आयोग
के मुख्य कार्य
कौन-कौन से
हैं ?
→→→ चुनाव आयोग के कार्य-
→→→ चुनाव आयोग के कार्य-
§ चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन
§ मतदाता सूचियों को तैयार करना
§ राजनीतिक दलों को मान्यता देना
§ राजनीतिक दलों को आरक्षित चुनाव चिह्न देना
§ चुनाव करवाना
§ राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता तैयार करवाना ।
8. किसी भी
पार्टी के लिए
राष्ट्रीय दल का
दर्जा हासिल करने
के लिए आवश्कत
शर्ते क्या हैं
?
→→→ आवश्यक शर्ते-
→→→ आवश्यक शर्ते-
§ लोकसभा या विधानसभा चुनाव में किन्हीं चार अथवा अधिक राज्यों में कुल डाले गए वैध मतों का छह प्रतिशत हासिल करना आवश्यक होगा ।
§ इसके अलावे किसी एक राज्य अथवा राज्यों से विधानसभा की कम-से-कम चार सीटें जीतनी होगीं । अथवा
§ लोकसभा में दो प्रतिशत सीटें हों और ये कम-से-कम तीन राज्यों में प्राप्त की गई हों ।
9. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग
मशीन का इस्तेमाल
करने वाला पहला
राज्य कौन था
?
→→→ केरल (विधानसभा उपचुनाव, अप्रैल 1982 ई. में)
→→→ केरल (विधानसभा उपचुनाव, अप्रैल 1982 ई. में)
10.इलेक्ट्रॉनिक मशीन
से पूरा चुनाव
कराने वाला पहला
राज्य कौन था
?
→→→ गोवा
→→→ गोवा
11.विधानसभा के
उम्मीदवारों के लिए
चुनाव में खर्च
करने की अधिकतम
राशि कितनी तय
की गई है?
→→→ 16 लाख रुपए ।
→→→ 16 लाख रुपए ।
12.
फरवरी 2011 की अधिसूचना
के तहत लोकसभा
के उम्मीदवारों के
लिए चुनाव खर्च
सीमा क्या तय
की गई है
?
→→→ 25 से 40 लाख रुपए ।
→→→ 25 से 40 लाख रुपए ।
13.भारत के
पहले मुख्य चुनाव
आयुक्त कौन थे
?
→→→ सुकुमार सेन
→→→ सुकुमार सेन
14.किस चुनाव
समिति ने पहली
बार मतादान करने
की आयु 18 वर्ष करने
की सिफारिश की
थी ?
→→→ तारकुंडे समिति (1974 ई. में)
→→→ तारकुंडे समिति (1974 ई. में)
15.
मतादाता परिचय पत्र
को किस चुनाव
समिति ने जरूरी
बताया ?
→→→ श्यामलाल शकधर समिति (1981 ई. में)
→→→ श्यामलाल शकधर समिति (1981 ई. में)
16.एक से
अधिक क्षेत्रों में
चुनाव लड़ना मना
हो- ये सिफारिश
किस चुनाव समिति
ने की ?
→→→ टी एन शेषन समिति (1992 ई. में)
→→→ टी एन शेषन समिति (1992 ई. में)
17.चुनाव खर्च
के लिए सार्वजनिक
कोष की सिफारिश
किस समिति ने
की ?
→→→ इंद्रजीत समिति (1998 ई. में)
→→→ इंद्रजीत समिति (1998 ई. में)
v
भारत के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय
राजनीतिक दल और उनका चुनाव चिह्न
1.
भारतीय
राष्ट्रीय कांग्रेस -चुनाव
चिह्न- पंजा
2.
भारतीय
जनता पार्टी -चुनाव
चिह्न- कमल
3.
भारतीय
साम्यवादी दल -चुनाव
चिह्न- हंसिया और
बाली
4.
राष्ट्रीय
कांग्रेस पार्टी -चुनाव
चिह्न- घड़ी
5.
बहुजन
समाजवादी पार्टी -चुनाव
चिह्न- हाथी(असोम
को छोड़कर)
6.
मार्क्सवादी
साम्यवादी दल -चुनाव
चिह्न- हसियां, हथोड़ा
एवं तारा
v
भारत के प्रमुख क्षेत्रीय दल और उनका चुनाव चिह्न
1.
तेलुगु
देशम् -चुनाव चिह्न-
साइकिल
2.
समाजवादी
पार्टी -चुनाव चिह्न-
साइकिल
3.
असम
गण परिषद्हा -चुनाव
चिह्न- थी
4.
झारखंड
मुक्ति मोर्चा -चुनाव
चिह्न- तीर-कमान
5.
लोक
जनशक्ति -चुनाव चिह्न-
बंगला
6.
पैंथर्स
पार्टी -चुनाव चिह्न-
साइकिल
7.
नेशनल
कॉन्फ्रेंस -चुनाव चिह्न-
हल
8.
शिवसेना
-चुनाव चिह्न- तीर-कमान
9.
मुस्लिम
ली -चुनाव चिह्न-
सीढ़ी
10.ऑल इंडिया
फॉरवर्ड ब्लॉक -चुनाव
चिह्न- शेर
11.अन्ना द्रविड़
मुनेत्र कड़गम -चुनाव
चिह्न- दो पत्ती
12.महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी
-चुनाव चिह्न- शेर
13.सिक्किम संग्राम
परिषद्हा -चुनाव चिह्न-
थी
14.द्रविड़ मुनेत्र
कड़गम -चुनाव चिह्न-
उगता सूरज
15.नगालैंड पीपुल्स
कॉउंसिल -चुनाव चिह्न-
मुर्गा
16.अकाली दल
-चुनाव चिह्न- तीर
कमान
17.जनता दल
(यू) -चुनाव चिह्न-
तीर
18.राष्ट्रीय जनता
दल -चुनाव चिह्न-
लालटेन
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।