➨ कंप्यूटर ज्ञान / Computer Knowledge — 16
1. एक हार्डवेयर
डिवाइस जो डाटा
को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन
में परिवर्तित करता
है – प्रोसेसर
2. CRAY
क्या है? – सुपर कंप्यूटर
3. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग
का प्रयोग किस
पीढ़ी के कंप्यूटर
में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
4. .
वह उपकरण जो
हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली
का इस्तेमाल करता
है? – पीडीए
5. कंप्यूटर कितने
प्रकार के होते
हैं? – दो प्रकार के
6. प्वाइंट एंड
ड्रॉ डिवाइस कहा
जाता है – माउस को
7. ट्रैक बाल
उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
8. सॉफ्ट कॉपी
एक आउटपुट है,
तो हार्ड कॉपी
क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
9. सेकंडरी स्टोरेज
मीडिया से हार्डडिस्क
में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों
को कॉपी करने
की प्रक्रिया को
कहते हैं – इनस्टॉलेशन
कहते हैं – इनस्टॉलेशन
10.किस मेमोरी
में रखा डाटा
बिजली जाते ही
समाप्त हो जाता
है? – रैम
11.डीवीडी उदाहरण
है – ऑप्टिकल डिस्क
12.CD-RW
का पूरा नाम
है – Compact Disc
rewritable
13.सूचनाएं एक
यूनिट से दूसरी
यूनिट तक ले
जाने व उन्हें
वापस लाने का
काम कौन करता
है? – डाटा बेस
है? – डाटा बेस
14.कंप्यूटर में
अनवरत विद्युत आपूर्ति
का संक्षिप्त रूप
क्या है? – यू. पी. एस.
15.मदरबोर्ड में
क्या रहता है
जो मदरबोर्ड पर
सीपीयू को दूसरे
पुर्जों से जोड़ता
है? – सिस्टम बस
16.प्रथम गणना
यंत्र है – अबैकस
17.विंडोज डम्
में, डम् से
क्या शब्द बनता
है? – Millennium
18.मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का
सामान्य नाम है
– मोडेम
19.पहले से
ऑन कंप्यूटर को
रीस्टार्ट करने को
क्या कहते हैं?
– वार्म बूटिंग
20.HTML
डॉक्युमेंट बनाने के
लिए किसकी जरूरत
होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।