➨ TOP-20 सामान्य
ज्ञान {Mix} — 63
1. राष्ट्रीय खेल
दिवस किस दिन
होता है? – 29 अगस्त
2. पोलो के
मैदान का आकार
कितना होता है?
– 270 मी. × 180 मी.
3. किस खिलाड़ी
का उपनाम डेनिस
द मीनोस है?
– आंद्रे अगासी
4. यूरो कप
किससे संबंधित है?
– फुटबाॅल
5. ‘मैग्सेसे अवार्ड’
पाने वाला प्रथम
भारतीय कौन था?
– विनोबा भावे
6. परमाण्विक
कार्यों के लिए
भारत में कहाँ
पर भारी जल
संयन्त्र स्थापित किया
गया है? – नांगल (पंजाब)
7. विवादास्पद
किताब ‘सेटेनिक वर्सेज’
के लेखक कौन
हैं? – सलमान रुश्दी
8. ‘पिनाक’ क्या
है? – मल्टी बैरल राॅकेट लांचर
9. भारत के
प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम
को संचालित करने
की जिम्मेदारी कौन-सा विभाग
निभाता है? – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
10.भारत सरकार
ने भारत के
राष्ट्रीय चिन्ह को
कब अपनाया? – 26 जनवरी, 1950
11.‘इण्डियन रेयर
अर्थ लिमिटेड’ कहाँ
स्थित है? – आलवै (केरल)
12.भाग्यश्री थित्से
का नाम किस
खेल से जुड़ा
है? – शतरंज
13.भारत ने
सर्वप्रथम अपना आण्विक
केन्द्र कहाँ स्थापित
किया था? – तारापुर
14.‘सामा चकेवा’
कहाँ का लोक
नृत्य है? – बिहार
15.विश्व के
किस देश ने
सर्वप्रथम कागजी मुद्रा
जारी की? – चीन
16.भारत ने
सर्वप्रथम किस प्रक्षेपास्त्र
का परीक्षण किया?
– पृथ्वी
17.‘केन्द्रीय औषधि
शोध संस्थान’ कहाँ
स्थित है? – लखनऊ
18.पृथ्वी का
पहला सफल परीक्षण
किस वर्ष किया
गया था? – 1989 ई.
19.‘डीजल लोकोमोटिव
वक्र्स’ कहाँ स्थित
है? – वाराणसी
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।