Type Here to Get Search Results !

➨ करेंट अफेयर्स दिसंबर 2017 एक नज़र में (Top 125 Questions} [With PDF]



➨ करेंट अफेयर्स दिसंबर 2017 एक नज़र में (Top 125 Questions}

करेंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर - करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स दिसंबर 2017 (Current Affairs December 2017 in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण 125 प्रश्न दे रहे है। यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है। इन सभी प्रश्नों को PDF में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डॉउनलोड Link पर जाकर क्लिक करें।
1.     किस भारतीय न्यायधीश को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश चुना गया? – दलवीर भंडारी

2.     एमर्सन नांगाग्वा किस देश के नये राष्ट्रपति नियुक्त किये गए हैंज़िम्बाब्वे

3.     भारतीय नेवी में बतौर पायलट शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी का क्या नाम हैशुभांगी स्वरुप

4.     भारत ने 17 वर्ष बाद विश्व सुंदरी का ख़िताब जीता। भारतीय प्रतिभागी का क्या नाम था? – मानुषी छिल्लर

5.     पाकिस्तान में दुनिया की सबसे पुरानी बुद्ध प्रतिमा मिली, पुरातत्वविदों के अनुसार प्रतिमा कितने वर्ष पुरानी है? – 1700 वर्ष

6.     क्रेडिट रेटिंग एजेंसी 'मूडीज' ने भारत की रेटिंग बढ़ा दी, यह एजेंसी किस देश से सम्बंधित हैअमेरिका 

7.     हाल ही में किस देश की महिला फुटबॉल टीम पर प्रतिबंध लगाया गया हैडेनमार्क

8.     नासा ने हाल ही में अगली पीढ़ी के मौसम पूर्वानुमान उपग्रह का प्रक्षेपण किया, इस उपग्रह का क्या नाम हैजेपीएसएस-1

9.     किस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगामनमोहन सिंह

10.बॉन में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में किस नये अंतरराष्ट्रीय मंच की स्थापना की गयीतलानोआ डायलॉग
11.विश्व कैंसर शिखर सम्मेलन हाल ही में किस शहर में शुरू हुआ है? – मेक्सिको सिटी

12.किस राज्य में वैज्ञानिकों ने नए परजीवी पौधे का पता लगाया हैनागालैंड

13.विश्व मत्स्य दिवस किस तारीख को मनाया जाता है– 21 नवंबर 

14. किस मिशन के लिए नासा ने हाल ही में सुपरसोनिक पैराशूट का सफल परीक्षण कियामंगल ग्रह मिशन (2020)

15.प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने किस वॉलेट बैंक के साथ मिलकर ब्याज रहित छोटा लोन देने का समझौता कियापेटीएम

16.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च शैक्षणिक संस्थाओं की निगरानी हेतु पोर्टल तैयार किया है, पोर्टल का क्या नाम है? – ‘डिजिटल कार्य योजना'

17.उस देश का क्या नाम है जिसने पिछले दिनों न्यू कैलेडोनिया में स्व-शासन जनमत संग्रह की योजना बनाए जाने की घोषणा कीफ्रांस

18.किस स्टेशन पर 19 नवंबर 2017 को भारत की सबसे बड़ी अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रणाली चालू की गई हैखड़गपुर

19.स्विस ब्रोकरेज क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के मुताबिक कितने फ़ीसदी भारतीय आबादी के पास 6.5 लाख से कम संपत्ति हैं– 92 फ़ीसदी

20.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौन से वित्त आयोग का गठन करने के लिए मंजूरी प्रदान की– 15वां

21.साम्प्रदायिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता हेतु देश में 19-25 नवम्बर 2017 तक सद्भावना सप्ताह मनाया जाएगा, इस सद्भावना सप्ताह का क्या नाम हैकौमी एकता सप्ताह

22.किस देश ने मौसम संबंधी उपग्रह का हाल ही में सफल प्रक्षेपण किया, यह मौसम संबंधी उपग्रह दुनिया की सभी मौसमों की तीन आयामी और बहुउपयोगी सुदूरसंवेदी तस्वीरें उपलब्ध कराएगा? – चीन 

23.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने 37 वर्ष के अपने शासन के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया हैज़िम्बाब्वे

24.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 22 नवम्बर 2017 को उज्जैन में रानी पद्मावती की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की? – मध्य प्रदेश

25.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस संहिता में संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी प्रदान कीदिवाला एवं दिवालियापन संहिता अध्यादेश

26.सरकार द्वारा जारी किस मोबाइल एप्प की सहायता से 200 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता हैउमंग

27.किस देश ने गैर यूरोपीय संघ नागरिकों को वीजा देने की संख्या दोगुना करने की घोषणा की? – ब्रिटेन

28.किस मंदिर में गुलदस्ते पर पाबंदी लगाई गई हैशिरडी

29.भारत के किस दिग्ग्ज उद्योगपति ने 7,000 करोड़ रुपये दान करके यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा कीसुनील मित्तल

30.विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है– 5 नवंबर

31.उस पहली भारतीय महिला का क्या नाम है जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का उपमहानिदेशक नियुक्त किया गयासौम्या स्वामीनाथन

32.किस भारतीय पोत ने ऐतिहासिक हिंद महासागर अभियान के रास्ते को खोजा हैसागरध्वनि

33.दिल्ली विश्वविद्यालय के किस कॉलेज का नाम बदलकर 'वंदे मातरम महाविद्यालय' किया गया हैदयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज

34.किस राज्य सरकार ने हाल ही में 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दीमध्य प्रदेश

35.हाल ही में किस देश ने माउंट अगुंग ज्वालामुखी के पुनः सक्रिय होने के बाद रेड अलर्ट जारी किया है? – इंडोनेशिया

36.सीआईएससीई द्वारा जारी अधिसूचना में अब 12वीं परीक्षा पास करने के लिए पहले 40 प्रतिशत की अपेक्षा कितने प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा? – 35 प्रतिशत

37.हाल ही में किस देश के रक्षामंत्री तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले पहले विदेशी बने? – सिंगापुर

38.हाल ही में अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी ने आकाशगंगा के ब्लैक होल के नजदीक तारे की खोज की घोषणा कीनॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी

39.रेल मंत्रालय ने परियोजना स्वर्ण के तहत किस स्थान से पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन की शुरूआत की? – नई दिल्ली

40.हाल ही में कोलकाता और बांग्लादेश के बीच कौनसी रेल सेवा शुरू की गई हैबंधन एक्सप्रेस

41.राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गयाप्रीतम सिंह

42.एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया? – प्रदीप सिंह खरोला

43.केंद्र सरकार ने किस आईएएस अधिकारी को राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया हैबद्री नारायण शर्मा 

44.हाल ही में किस देश की महिला फुटबॉल टीम पर प्रतिबंध लगाया गया हैडेनमार्क

45.हाल ही में किस खिलाड़ी ने क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनायामार्को मरैस

46.किस सरकारी विभाग ने हाल ही में महिला उद्यमियों की सहायता हेतु महिला प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा कीनीति आयोग

47.हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाये गये विश्व एड्स दिवस-2017 का विषय क्या था? – एवरीबडी काउंट्स

48.भारतीय मूल की महिला नेता का क्या नाम है जो अमेरिका की पहली महिला सिख मेयर बनींप्रीत डिडबल

49.भारत सरकार द्वारा किस देश के परिवहन मंत्रालय को करीब 18.5 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगीअफ़ग़ानिस्तान

50.प्रधानमंत्री मोदी ने 23 नवंबर 2017 को किस शहर में साइबर स्पेस पर 5वें वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया? – नई दिल्ली

51.केंद्र सरकार ने कितने मेट्रो शहरों में महिलाओं के लिए 'सुरक्षित-शहर' योजना शुरू की है? – 8

52.केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दिया जाने वाला भत्ता कितने गुना बढ़ाकर 4,500 रुपये मासिक कर दियादो

53.हाल ही मेंउच्च शिक्षा और इक्विटी परियोजनाकहाँ पर शुरू की गई हैओडिशा

54.किस फुटबॉल खिलाड़ी को हाल ही में पांचवीं बार बैलन डी'ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गयाक्रिस्टियानो रोनाल्डो

55.हाल ही में यूनेस्को की कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में किस देश का चयन किया गया है? – भारत

56.भारत के किस वरिष्ठ शीतकालीन ओलंपियन ने जर्मनी के एल्टेनबर्ग में एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीताशिवा केशवन

57.हाल ही मेंयहूदी नोबेल पुरस्कारसे किसे सम्मानित किया गया है? – नताली पोर्टमैन

58.हाल ही में किस मूल्य वर्ग के नोट के भारतीय मुद्रा इतिहास में 100 वर्ष पूरे हुएएक रुपये

59.भारत के किस शहर में देश का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर प्लांट लगाया गया हैवायनाड (केरल)

60.हाल ही में ब्राजीलियन फॉर्मूला-1 ग्रांप्री रेस किसने जीती है? – सेबेस्टियन वेटल

61.हाल ही में किस भारतीय अभिनेत्री को भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) सद्भावना दूत नियुक्त किया गया हैदीया मिर्ज

62.किसे हाल ही में इनफ़ोसिस का सीईओ बनाया गयासलिल पारेख

63.किस राज्य सरकार ने अनुबंध आधार की नियुक्तियों में साक्षात्कार प्रणाली समाप्त करने की घोषणा कीहरियाणा

64.हाल ही में बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध अभिनेता का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गयाशशि कपूर

65.अमेरिका और किस देश की वायु सेना ने हाल ही में अपना सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास शुरू कर दिया हैदक्षिण कोरिया

66.राष्ट्रीय कृषि शिक्षा दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 03 दिसंबर

67.वर्ष 2018 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप हेतु चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान किसे चुना गया है? – पृथ्वी शॉ

68.किस देश ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) वैश्विक शरणार्थी समझौते से अलग होने की घोषणा की हैअमेरिका

69.भारतीय नौसेना दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 04 दिसंबर

70.हाल ही में किस देश के गेताक्यू बेशा ने पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन जीती हैइथियोपिया

71.भारत द्वारा हाल ही में जमीन से हवा में मार करने वाली किस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गयाआकाश

72.हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने किस अंतरराष्ट्रीय समूह से अलग होकर नया आर्थिक समूह बनाने की घोषणा कीखाड़ी सहयोग परिषद

73.भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने हाल ही में बैंकाक में सम्पन्न इंडोर आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-टू चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीताकांस्य पदक

74.इसरो द्वारा हाल ही में सूर्य का अध्ययन करने के लिए प्रस्तावित मिशन का क्या नाम है? – आदित्य एल-1

75.ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत प्रति व्यक्ति जीडीपी की सूची में कौन सा स्थान है– 126वां

76.सोलर पार्क परियोजना के लिए साझा बुनियादी ढांचाहेतु 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण के लिए एक गारंटी समझौते पर भारत ने किस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कियेविश्व बैंक

77.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में महिलाओं से जुड़ी किस योजना को देशव्यापी विस्तार हेतु मंजूरी प्रदान कीबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

78.रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेंरिका स्थित तीन शेल गैस परिसंपत्तियों (ब्लॉक) में से एक में अपनी पूरी हिस्सेदारी किस कंपनी को 12.60 करोड़ डॉलर में बेचाबीकेवी चेल्सी

79.किस देश के शोधकर्ताओं ने 'कैंसर मेटास्टेसिस' से संबंधित दवा विकसित करने की हाल ही में घोषणा कीभारत
80.कौन सा राज्य तीन तलाक सम्बन्धी विधेयक के मसौदे पर सहमति जताने वाला पहला राज्य बन गया हैउत्तर प्रदेश

81.किस चक्रवात से प्रभावित व्यक्तियों हेतु ऑपरेशन सिनर्जी का शुभारंभ किया गया हैओखी

82.यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में ताजमहल किस स्थान पर हैदूसरे

83.किस पत्रिका नेमी टू अभियानकी प्रतिभागी महिलाओं को पर्सन ऑफ़ इयर-2017 चयनित किया हैटाइमी

84.हाल ही में किस देश ने समलैंगिक शादियों को अधिकारिक मान्यता दिए जाने हेतु पार्लियामेंट में विधेयक पारित कियाऑस्ट्रेलिया

85.हाल ही में भारत के किस धार्मिक पर्व को यूनेस्को ने 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर' के रूप में मान्यता प्रदान की? – कुंभ मेला

86.सशस्त्र सेना झंडा दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 07 दिसंबर

87.उस चक्रवाती तूफ़ान का क्या नाम ही जिससे हाल ही में केरल और तमिलनाडु में भारी तबाही हुईओखी

88.भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार का क्या नाम है जिनके सम्मान में गूगल ने हाल ही में डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कीहोमी व्यारवाला

89.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस देश से एक माह पहले बंद किये गये यमन के बंदरगाह को शुरू किये जाने और वहां के लोगों के लिए मदद मुहैया कराने की अनुमति दिये जाने की अपील कीसऊदी अरब

90.अजेय वारियर 2017’ क्या हैयुधाभ्यास

91.हाल ही में किस प्रजाति के कुत्तों को भारतीय सेना की ड्यूटी के लिए प्रशिक्षित किये जाने की घोषणा की गयीमुधोल प्रजाति

92.हाल ही में वंशानुगत त्वचा संबंधी विकारों के समूह को क्या नाम दिया गया है? – एपिडर्मोलिसिस बुलोसा

93.किस कंपनी ने लगातार तीसरे वर्ष ग्रीन हाउस उत्सर्जन के लिए पीएम ट्रॉफी जीती? – टाटा स्टील

94.केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल के किस वित्त आयोग के गठन की अपनी स्वीकृति नवम्बर 2017 में दी गई? – 15वाँ वित्त आयोग

95.निर्वाचन आयोग ने एआईएडीएम (AIADMK)के किस गुट को असली एआईडीएम को माना तथा इसका चुनाव चिन्ह 'दो पत्तियाँ' इसी को प्रदान किया? – .के. पलानीस्वामी तथा . पन्नीर सेल्वम गुट

96.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन पर बनी किस फिल्म को उच्चतम न्यायालय ने नवम्बर 2017 में प्रदर्शन के लिए अनुमति प्रदान की है? – एन इनसिंगनीफेंट मैन

97.राष्ट्रपति द्यारा किस व्यक्ति को शिक्षा एवं शिक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए राष्ट्रीय बाल कल्याण अवार्ड नवम्बर 2017 में प्रदान किया? – आनंद कुमार

98.हिन्दी की किस प्रसिद्ध लेखिका को वर्ष 2017 के ज्ञानपीठ पुरस्कार हेतु नवम्बर 2017 में चयनित किया गया है? – ​कृष्णा सोबती

99.किस शहर में 34 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड के मूल्य के साथ विश्व का सबसे बड़ा हीरा बेचा गया हैजेनेवा
100. केन्द्र सरकार ने हाल ही में मध्य आय वर्ग (एमआईजी) श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में बढोत्तरी को मंजूरी दी, यह मंजूरी किस योजना के तहत प्रदान की गईप्रधानमंत्री आवास योजना 

101.  किस देश ने उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्रम की फंडिंग रोकने हेतु तीन चीनी कंपनियों और उत्तर कोरियाई शिपिंग कंपनियों जहाज़ों पर प्रतिबंध लगा दिया हैंअमेरिका

102. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसके वित्त मंत्री ने 'डब्ल्यूसीडी' योजनाओं के सुचारु पालन हेतु जेंडर बजट प्रकोष्ठ बनाए जाने की घोषणा कीमहाराष्ट्र

103. किस राज्य में 28 नवंबर 2017 को सौभाग्य योजना शुरू की गई है? – मणिपुर

104. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किस गाइडेस बम को सफल परीक्षण नवम्बर 2017 में किया? – स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW)

105. भारत के 36वें राष्ट्रीय खेल नवम्बर 2018 में कहाँ कराए जाएंगे? – गोवा

106. 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कौन क्रमश: पुरुष एवं महिला चैम्पियन बने? – एच.एस.प्रणॉय साइना नेहवाल

107. भारत की किस महिला मुक्केबाज ने रिकॉर्ड पाँचवी बार महिलाओं की एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक नवम्बर 2017 में जीता? – एम.सी. मैरी कॉम

108. भारत बांग्लादेश के मध्य किस यात्री रेलगाड़ी का परिचालन नवम्बर 2017 में प्रारम्भ किया गया? – बंधन एक्सप्रेस

109. केन्द्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने भारत में नई शिक्षा नीति निर्माण के लिए किसके नेतृत्व में कमेटी गठित की है? – के. कस्तूरीरंगन

110. फ्रांस की तकनीकी से भारत में राफेल जेट फाइटर विमान बनाने के लिए डासाल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड (DRAL) द्यारा कहाँ अपने संयंत्र की नींव अक्टूबर 2017 में रखी? – नागपुर (महाराष्ट्र)

111. भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री को इस वर्ष शांति, निशस्त्रीकरण एवं विकास के लिए इंदिरा गांधी प्राइज देने का निर्णय नवम्बर 2017 में लिया गया? – मनमोहन सिंह

112. भारत के कौनसे न्यायाधीश अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ने न्यायाधीश नवम्बर 2017 में पुन: निर्वाचित हुए है? – दलवीर भंडारी

113. हाल ही में समाचारों में चर्चित रॉबर्ट मुगाबे ने किस देश के राष्ट्रीय पद से 37 वर्ष बाद त्यागपत्र नवम्बर 2017 में दिया है? – जिम्बाब्वे (Zimbabwe)

114. हमारे सौरमण्डल में दूसरे सौरमण्डल से आए सिगार के आकार के क्षुद्रग्रह (Asteroid) को क्या नाम दिया गया है? – ओउमुआमुआ (Oumuamua)

115. विश्व की सर्वाधिक कीमत में बिकने वाली पेंटिंग कौनसी है? – सेवियर आॅफ वर्ल्ड

116. 15वीं आसियान इंडिया सम्मिट (ASEAN-India Summit) नवम्बर 2017 में किस राष्ट्र में आयोजित की गई? – फिलीपींस

117. एशिया पैसेफिक इकोनॉमिक कॉआॅपरेशन (APEC) की वार्षिक सम्मिट नवम्बर 2017 में कहाँ सम्पन्न हुई? – दा नांग (वितयनाम)

118. केंद्र सरकार ने आधार की तरह आम जनता के आवासीय पता और व्यावसायिक पते (एड्रेस) को भी डिजिटल करके की शुरुआत कर दी, इस योजना का क्या नाम है? – -एड्रेस

119. विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने बिजलीकरण की निगरानी हेतु वेब पोर्टल लांच किया। पोर्टल का क्या नाम है? – सौभाग्य

120. कौन सा बैंक एसएमएस भेजने के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक हैभारतीय स्टेट बैंक

121. केन्द्र सरकार ने देश के कितने महानगरों में महिलाओं हेतु सुरक्षित शहर संबंधी व्यापक योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैआठ

122. उस वर्चुअल करेंसी का क्या नाम है हाल ही में जिसकी एक मुद्रा की कीमत 10,000 डॉलर पार हो गई हैबिटकॉइन

123. ब्रिटिश कॉमनवेल्थ राष्ट्रों के अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन-2018 (CHOGM-2018) कहाँ आयोजित किया जाएगा? – लंदन (यू.के.)

124. जापान में नवम्बर 2017 में आयोजित महिला हॉकी एशिया कप चैम्पियनशिप किस राष्ट्र की टीम ने जीती? – भारत

125. अनेक देशों के धनिकों द्वारा अवैध रूप से 'टैक्स हैवेन' देशों में धन निवेशित करने सम्बन्धी दस्तावेज नवम्बर 2017 में किस नाम से प्रकाशित हुए है? – पैराडाइज पैपर्स

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad