बाबर द्वारा किये गये प्रमुख कार्य
Trick:- “बाबर
{ने} गज-ए-मुम्बई {में} आराम {किया}”
1.
बाबर— बाबरनामा
2.
गज-ए— गज-ए-बाबरी
3.
मुम्बई— मुबईयान
4.
आराम— आरामबाग़
@
14 फरवरी,
1483 ई. को फ़रग़ना
में 'ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर' का
जन्म हुआ था।
@
दिल्ली
सल्तनत के अंतिम
शासक इब्राहिम लोदी को 1526 ई.
में पराजित कर
“ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर”
ने मुग़ल साम्राज्य की स्थापना की थी।
@
बाबर
को उसकी
उदारता के कारण
“कलन्दर” की
उपाधि दी गई।
उसने पानीपत विजय
के पश्चात काबुल
के प्रत्येक निवासी
को एक-एक
चांदी का सिक्का
दान में दिया
था।
@
खानवा
के युद्ध में
जीत के बाद
बाबर को “गाजी”
की उपाधि धारण
की थी।
@
बाबर
ने आगरा में
बाग लगवाया, जिसे
“नूर-ए-अफगान”
के नाम से
जाना जाता था,
किन्तु अब इसे
“आरामबाग”
कहा जाता है।
@
बाबर
ने “गज-ए-बाबरी”
नामक नाप की
एक इकाई का
प्रचलन किया।
@
बाबर
ने “मुबईयान” नामक
एक पद्य शैली का
विकास किया।
@
बाबर
ने अपनी आत्मकथा
“बाबरनामा” की रचना की
थी, जिसका अनुवाद
बाद में “अब्दुर्रहीम खानखाना” ने
किया।
@
लगभग
48 वर्ष की आयु
में 26 दिसंबर, 1530 ई. को आगरा
में बाबर की मृत्यु हो गयी, प्रारम्भ
में उसके शव
को आगरा के
“आरामबाग़” में
दफ़नाया गया, पर
अंतिम रूप से
बाबर की अंतिम
इच्छानुसार उसका शव
क़ाबुल ले
जाकर दफ़नाया गया,
जहाँ उसका मक़बरा
बना हुआ है।
Tag- GK Tricks-मुग़ल साम्राज्य, मुगल राजवंश, GK Tricks- बाबर द्वारा किये गये प्रमुख कार्य, GK Short Tricks Mughal Empire in Hindi, GK Tricks-Major Work by Babar in Hindi with PDF, History GK Tricks in Hindi with PDF.
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।