बाबर द्वारा लड़े गये युद्ध और उसकी
मृत्यु क्रमश:
Trick:- “पानी पिया, खाना खाया, चन्दा दिया, घर गया, (और) मर गया।”
1.
पानी पिया—
पानीपत का प्रथम युद्ध {21Apr. 1526}
2.
खाना खाया—
खानवा का युद्ध {17 March 1527}
3.
चन्दा दिया—
चन्देरी का युद्ध {29 Jan. 1528}
4.
घर गया—
घाघरा का युद्ध {6 May 1929}
5.
मर गया—
मत्यु {26 Dec. 1530}
बाबर चारो युद्ध किसके साथ लड़ा क्रमश:
Trick:- “लोदी( और) राम अफगान
(मे)”
1.
लोदी— इब्राहिम लोदी और बाबर {पानीपत का प्रथम युद्ध}
2.
रा— राणा साँगा
और बाबर {खानवा का युद्ध}
3.
म— मेदनी राय और बाबर {चन्देरी का युद्ध}
4.
अफगान— अफगानो और बाबर {घाघरा का युद्ध}
Note: - बाबर द्वारा
लड़े गए प्रमुख
युद्ध थे: —
i.
पानीपत का प्रथम युद्ध
21 अप्रैल,
1526 ई. को इब्राहिम लोदी और बाबर के बीच हुआ,
जिसमें बाबर की
जीत हुई.
ii.
खनवा का युद्ध
17 मार्च
1527 ई में राणा सांगा और बाबर के बीच हुआ,
जिसमें बाबर की
जीत हुई.
iii.
चंदेरी का युद्ध
29 जनवरी
1528 ई में मेदनी राय और बाबर के बीच हुआ,
जिसमें बाबर की
जीत हुई.
iv.
घाघरा का युद्ध
6 मई 1529 ई में
अफगानो और बाबर के बीच
हुआ, जिसमें बाबर
की जीत हुई.
Full Name: Zahir-ud-din
Muhammad Babur
Tag- GK Tricks-मुग़ल साम्राज्य, मुगल राजवंश, GK Tricks-बाबर द्वारा लड़े गये युद्ध और उसकी मृत्यु क्रमश:, GK-TRICKs-बाबर चारो युद्ध किसके साथ लड़ा क्रमश:, GK Short Tricks Mughal Empire in Hindi, GK Tricks- Battles
Fought by Babur In Hindi With PDF, History GK Tricks with PDF in Hindi
Ghaghra ke yuddh ki date galat hai 1929 nhi hoga
ReplyDeleteयह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।