➨ Super-20
General Science {सामान्य विज्ञान} —
14
1.
निम्नलिखित में से कौन खुजली के रोग ‘स्केबीज’ का कारण है? — कवक
2.
लाइकेन किन दो वर्ग के पोधों से मिलकर बने होते हैं? — कवक और शैवाल
3.
लाइकेन किसके सूचक होते हैं? — वायु प्रदूषण के
4.
जड़ के स्थान पर 'मूलाभास' किसमें पाया जाता है? — ब्रायोफाइट्स में
5.
सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं? — टेरिडोफाइट्स में
6.
निम्न में से कौन-सा एक 'जीवित जीवाश्म' है?—साइकस
7.
श्वसन मूल किस पौधे में पाई जाती हैं? — जूसिया में
8.
'साबूदाना' किससे प्राप्त होता है? — साइकस से
9.
निम्नलिखित में से कौन एक जड़ नहीं है? — आलू
10.स्तम्भ मूल होती हैं — अपस्थानिक जड़ें
11.जड़ें किस भाग से विकसित होती हैं? — मूलांकुर से
12.गाजर एक प्रकार से क्या है? — जड़
13.हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा होता है? — प्रकन्द
14.प्याज किसका परिवर्तित रूप है? — तने का
15.घरों में विद्युत की पूर्ति 220 वोल्ट पर की जाती है। 220 वोल्ट प्रदर्शित करता है? — औसत वोल्टेज
16.परमाणु के नाभिक में होते हैं? — प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
17.एम्पियर किसका मात्रक है? — विद्युत धारा का
18.शरीर रचना के किस वर्गीकरण में लॉबस्टर सम्बद्ध होता है? — क्रस्टेशियन्स
19.कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है? — चना एवं अन्य दलहन
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।