Type Here to Get Search Results !

क्या है केवाईसी - What is KYC


क्या है केवाईसी - What is KYC

केवार्इसी (KYC) बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में प्रयोग होने वाला एक लोकप्रिय शब्द है। आईये जानते हैं क्या है केवाईसी (KYC) और क्यों महत्वपूर्ण है?

केवाईसी की फुलफार्म है नो योर कस्टमर (know your customer) यानि अपने ग्राहक को पहचानो। ग्राहक की पहचान प्रक्रिया के जरिए खाते के असली मालिक की पहचान, पैसे का सोर्स यानी पैसा कहां से आया है, ग्राहक के बिजनेस का नेचर मतलब वह किस तरह का बिजनेस करता है, के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा यह भी जानने की कोशिश की जाती है कि उसके खातों से होने वाला लेन-देन उसके बिजनेस के मुताबिक है या नहीं। केवाईसी गाईडलाइन का मतलब जानबूझ कर या अनजाने में की जाने वाली आपराधिक गतिविधियों और मनी लांडरिंग पर अंकुश लगाना है।

केवार्इसी (KYC) के लिये मान्य छ: प्रकार के दस्तावेज हैं-
● पासपोर्ट
● ड्राइविंग लाइसेंस
● मतदाता पहचान पत्र
● पेनकार्ड
● एनआरजीए कार्ड
● आधार कार्ड

पते के संबंध में प्रमाण उपभोक्ता बिल जैसे-
● टेलिफोन
● बिजली या गैस का रि-फिलिंग बिल
● पासपोर्ट
● बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
● राशन कार्ड
● नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति पत्र
● व्यावसायिक बैंकों के बैंक मैनेजर द्वारा भेजा गया पत्र।


कहां-कहां होती है केवाईसी (KYC) की जरूरत
● बैंक में अकाउंट खोलने
● म्युचुअल फंड अकाउंट
● बैंक लॉकर्स
● ऑन लाइन म्युचुअल फंड खरीदने
● सोने में निवेश

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. RRB Log in for ALP 2018 is only available for the candidates who have submitted the Application form for RRB ALP & Technician Recruitment 2018. Check here for the details about RRB ALP Login

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।

Top Post Ad

Below Post Ad