➨
TOP-20
सामान्य
ज्ञान {भारतीय अर्थव्यवस्था} — 10
1.
सिक्यूरिटी
पेपर मिल कहाँ
स्थित है— होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
2.
सरकारी
टकसालें किन शहरों
में स्थित हैं— मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा
3.
छठी
पंचवर्षीय योजना कब
समाप्त कर दी
गई— 1980
4.
जनता
पार्टी सरकार द्वारा
पेश छठी योजना
को किस सरकार
ने समय से
पहले ही समाप्त
कर दिया—कांग्रेस सरकार
5.
कांग्रेस
सरकार द्वारा लागू
छठी पंचवर्षीय योजना
की अवधि क्या
निश्चित की गई— 1980-85
6.
छठी
पंचवर्षीय योजना में
किस पर विशेष
बल दिया गया— गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन
7.
किस
पंचवर्षीय योजना के
दौरान रोजगार मापने
के लिए ‘मानक
व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया
गया— छठी
8.
ग्रामीण
बेरोजगारी उन्मूलन से
संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA,
RLEGP किस
योजना में लागू
किए गए— छठी
9.
किस
योजना के दौरान
‘गरीबी रेखा’ को
ग्रामीण क्षेत्र में
प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा
शहरी क्षेत्र में
2,100 कैलोरी
के रूप में
परिभाषित किया गया— छठी
10. कौन-सी योजना
15 वर्ष की दीर्घ
अवधि को ध्यान
में रखकर बनाई
गई थी— छठी
11. किस
योजना 15 वर्ष की
दीर्घ अवधि को
ध्यान में रखकर
बनाई गई थी— छठी
12. किस
योजना को Perspective Planning कहा जाता
है— छठी
13. सातवीं
पंचवर्षीय योजना की
अवधि क्या थी— 1986-91
14. सातवीं
योजना का प्रमुख
उद्देश्य क्या था— आधुनिकीकरण
15. कौन-सी योजना
उदारीकृत अर्थव्यवस्था के
रूप में वर्णित
‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’
मॉडल पर आधारित
थी— आठवीं
16. आठवीं
पंचवर्षीय योजना का
कला क्या था— 1992-97
17. आठवीं
पंचवर्षीय योजना पहले
कब से लागू
होनी थी— 1990
18. देश
में योजनाविहीन वर्ष
कौन से रहे— 1990-91 एवं 1991-92
19. किस
योजना में विभिन्न
पहलुओं को ध्यान
में रखते हुए
‘मानव संसाधन विकास’
को मूलभूत उद्देश्य
माना गया— आठवीं
I read the questions of your General Knowledge it is very helpful and also useful. If you need more questions related to General Knowledge, you can visit this gkexams site.
ReplyDeletehttps://www.gkexams.com/
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।