➨ TOP-20 सामान्य ज्ञान {भारतीय अर्थव्यवस्था} — 9
1. राष्ट्रीय साख
परिषद की स्थापना
कब की गई— 22 दिसबंबर, 1977
2. भारतीय ऋण
गारंटी निगम की
स्थापना कब की
गई— 1971
3. भारतीय ऋण
गांरटी निमग का
नाम बदलकर जमाराशि
बीमा एंव ऋंण
गारंटी निगम (डीआईसीजीसी)
कब किया गया— 1978
4. भारतीय रिजर्व
बैंक ने बचत
बैंक खातों पर
ब्याज दरों का
विनियमन कब समाप्त
कर दिया— 25 अक्टूबर, 2011
5. भारतीय स्टेट
बैंक के सहयोगी
बैंक वर्तमान में
कितने हैं— पाँच
6. भारतीय स्टेट
बैंक के सहयोगी
बैंक कौन-कौन
से हैं— स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
7. भारतीय स्टेट
बैंक के किन
सहयोगी बैंकों के
उसमें विलय कर
दिया गया है— स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
8. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक
फड्स ट्रांसफर (एनईएफटी)
देश में कब
शुरु की गई— अक्टूबर, 2005
9. भारतीय
प्रतिभूति व्यापार निगम
की स्थापना कब
की गई— 1994
10. भारत की
पहली डिपॉजिटरी नेशनल
सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि.
(NSDL) की स्थापना कब
की गई— 8 नवंबर, 1996
11. देश की
दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल
डिपॉजिटरी सर्विसेज लि.
(CDSL) की स्थापना कब
की गई— फरवरी, 1998
12. बांबे स्टॉक
एक्सचेंज का पहले
नाम क्या था— द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन
13. बांबे स्टॉक
एक्सचेंज द्वारा सूचकांक
यानि सेंसेक्स कब
शुरू किया गया— 1986-87
14. बांबे स्टॉक
एक्सचेंज का सूचकांक
कितने शेयरों के
मूल्यों पर आधारित
है— 30
15. भारतीय प्रतिभूति
एवं विनिमय बोर्ड
(सेबी) की स्थापना
कब की गई— 12 अप्रैल, 1988
16. सेबी को
संवैधानिक संस्था का
दर्जा कब प्रदान
किया गया— 1992
17. भारतीय मुद्रा
रुपए के प्रतीक
चिन्ह का अनुमोदन
सरकार ने कब
किया— 15 जुलाई, 2010
18. डाक सामग्री,
डाक टिकट, ज्यूडीशियल
एवं नॉन-ज्यूडीशियल,
स्टांप, भारतीय रिजर्व
बैंक और भारतीय
स्टेट बैंके के
चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास
पत्र, पोस्टल आर्डर,
पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज
और प्रोमिसरी नोट
कहाँ छापे जाते
हैं— इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
19. इंडिया सिक्यूरिटी
प्रेस कहाँ स्थित
है— नासिक रोड (महाराष्ट्र)
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।