➨ खेलजगत करेंट अफेयर्स फरवरी 2018 एक नज़र में
Sports Current Affairs Februry in Hindi 2018 - हम यहां खेलजगत की फरवरी 2018 माह की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Sports Affairs Hindi Questions) को दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप वर्ष 2018 की बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।
1. वर्ष 2018 में होने
वाले अंडर-19 विश्व कप
हेतु चुनी गई
16 सदस्यीय भारतीय टीम
का कप्तान किसे
चुना गया है?
– पृथ्वी शॉ
2. हाल
ही में खेल
मंत्री ने भारतीय
टीम के पूर्व
कप्तान गुरदेव सिंह
गिल को सम्मानित
किया है। वे
किस खेल से
संबंधित हैं? – फुटबॉल
3. पी.वी.
सिंधू ने दुबई
वर्ल्ड सुपर-सीरीज
फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट
में कौन सा
पदक जीता? – रजत पदक
4. भारत के
किस वरिष्ठ शीतकालीन
ओलंपियन ने जर्मनी
के एल्टेनबर्ग में
एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप
में स्वर्ण पदक
जीता? – शिवा केशवन
5. हाल
ही में किन
दो खिलाड़ियों ने
राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक
के पद से
इस्तीफा दिया? – सुशील कुमार और मैरी कॉम
6. भारतीय
पहलवान सुशील कुमार
ने जोहानसबर्ग (दक्षिण
अफ्रीका) में जारी
कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप
में कौन सा
पदक जीता? – स्वर्ण पदक
7. किस भारतीय
स्पिनर ने वर्ष
2017 में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में
सर्वाधिक विकेट लेने
वाले गेंदबाज़ बन
गया? – युजवेंद्र चहल
8. हाल ही
में दक्षिण क्षेत्रीय
बैडमिंटन का ख़िताब
किसने जीता है?
– भारत
9. हाल ही
में ब्राजीलियन फॉर्मूला-1
ग्रांप्री रेस किसने
जीती है? – सेबेस्टियन वेटल
10.
हाल ही में
किस ओलंपिक पदक
विजेता ने पहलवानी
के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक
पद से इस्तीफा
दे दिया है? – सुशील कुमार
11.जोहानिसबर्ग में
राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
में स्वर्ण पदक
किसने जीता? – सुशील कुमार
12.हाल ही
में जारी फीफा
रैंकिंग में भारत
कितने स्थान पर
मौजूद है? – 105 वें
13.हाल ही
में किस देश
के खिलाड़ी जेम्स
ऐंडरसन ने बतौर
तेज़ गेंदबाज़ सर्वाधिक
टेस्ट खेलने का
रिकॉर्ड बना दिया
है? – इंग्लैंड
14.भारतीय मुक्केबाजी
की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक
के पद से
किसने इस्तीफा दे
दिया है? – मैरीकॉम
15.किस फुटबॉल
खिलाड़ी को हाल
ही में पांचवीं
बार बैलन डी'ओर पुरस्कार
से सम्मानित किया
गया? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
16.फीफा ने
हाल ही में
किस देश के
फुटबॉल महासंघ के
अध्यक्ष मार्को पोलो
डेल नेरो को
नियमों के उल्लंघन
के चलते 90 दिनों के
लिए निलंबित कर
दिया है? – ब्राजील
17.अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
(आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग
में भारतीय कप्तान
विराट कोहली किस
स्थान पर बरकरार
हैं? – दूसरे
18.हाल ही
में किस देश
के गेताक्यू बेशा
ने पुणे अंतर्राष्ट्रीय
मैराथन जीती है? – इथियोपिया
19.वर्ष 2017 में क्रिकेट
के सभी प्रारूपों
को मिलाकर किस
देश की टीम
ने सबसे अधिक
मैच जीतने का
रिकॉर्ड दर्ज किया? – भारत
20.ओलंपिक पदक
सुशील कुमार कितने
साल बाद पहली
बार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा
में मुकाबला करने
के लिए तैयार
हैं? – तीन
21.
एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ
के वर्ष के
सर्वश्रेष्ठ युवा बॉक्सर
के रूप में
किसे चुना गया
है? – सचिन सिवाच
22.भारत के
वरिष्ठ शीतकालीन ओलिंपियन
शिवा केशवन ने
किस देश में
एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप
में स्वर्ण पदक
जीता? – जर्मनी
23.एशियन पावर
लिफ्टिंग चैंपियनशिप में
सिल्वर मेडल जीतने
वाले भारतीय खिलाड़ी
का क्या नाम
है? – प्रदीप यादव
24.भारत ने
वुशु सांदा एशियाई
कप में कितने
पदक जीते? – 10
25.भारत के
किस अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज
ने 61वीं राष्ट्रीय
निशानेबाजी चैंपियनशिप में
पुरुष 10 मीटर एयर
राइफल का खिताब
जीता? – रवि कुमार
26.भारतीय तीरंदाज
दीपिका कुमारी ने
हाल ही में
बैंकाक में सम्पन्न
इंडोर आर्चरी वर्ल्डकप
स्टेज-टू चैम्पियनशिप
में कौन सा
पदक जीता? – कांस्य पदक
27.दक्षिण अफ्रीका
में आयोजित जोहानसबर्ग
कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप
में भारत ने
कितने स्वर्ण पदक
जीते हैं? – 10
28.किस महिला
खिलाड़ी को वर्ष
2017 हेतु सर्वश्रेष्ठ महिला
क्रिकेटर के ख़िताब
से सम्मानित किया
गया? – एलिस पेरी
29.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक
समिति ने डोपिंग
मामले में वर्ष
2018 में दक्षिण कोरिया
के प्योंगचांग में
होने वाले विंटर
ओलंपिक खेलों में
हिस्सा लेने से
किस देश को
प्रतिबंधित कर दिया
है? – रूस
30.हाल ही
में किस देश
की महिला फुटबॉल
टीम पर प्रतिबंध
लगाया गया है? – डेनमार्क
31.भारत ने
दिसंबर 2017 में किस
देश को हराकर
तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट मैचों की
श्रृंखला 2-1 से जीती
है? – श्रीलंका
32.भारतीय टीम
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में
श्रीलंका पर क्लीनस्वीप
के बाद 121 रैंकिंग पॉइंट्स
के साथ पांचवें
स्थान से कितने
स्थान पर पहुंच
गई है? – दूसरे
33.हाल ही
में किस खिलाड़ी
ने क्रिकेट में
सबसे तेज तिहरा
शतक जड़ने का
रिकॉर्ड बनाया? – मार्को मरैस
34.उस खिलाड़ी
का क्या नाम
है जिसने एकदिवसीय
क्रिकेट में तीसरा
दोहरा शतक लगाने
का रिकॉर्ड बनाया? – रोहित शर्मा
35.भारत के
किस खिलाड़ी ने
हाल ही में
सबसे तेज टी-20
शतक के विश्व
रिकॉर्ड की बराबरी
की? – रोहित शर्मा
36.डोप टेस्ट
में फेल होने
के बाद अफगानिस्तान
के विकेटकीपर-बल्लेबाज़
मोहम्मद शहज़ाद को
आईसीसी ने कितने
साल के लिए
बैन लगाया है? – एक साल
37.आईसीसी टेस्ट
बल्लेबाज़ी रैंकिंग में
विराट कोहली किस
स्थान पर हैं? – दूसरे
38.भारतीय मुक्केबाज़ी
दल ने कज़ाकिस्तान
के कारागंडा में
आयोजित गालिम ज्हार्यलगापोव
टूर्नामेंट में कुल
कितने पदक जीते?
– 5 पदक
39.भारत ने
कलिंगा स्टेडियम में
खेले गए मुकाबले
में जर्मनी को
2-1 से पराजित करते
हुए कौन सा
पदक जीता? – कांस्य पदक
40.किस भारतीय
बल्लेबाज़ ने 20 दिसम्बर 2017 को अंतर्राष्ट्रीय
टी-20 क्रिकेट में
1,500 रन बनाने वाले
दूसरे भारतीय बल्लेबाज़
बन गया? – रोहित शर्मा
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।