Type Here to Get Search Results !

खेलजगत करेंट अफेयर्स फरवरी 2018 एक नज़र में [With PDF]


➨ खेलजगत करेंट अफेयर्स फरवरी 2018 एक नज़र में

Sports Current Affairs Februry in Hindi 2018 - हम यहां खेलजगत की फरवरी 2018 माह की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Sports Affairs Hindi Questions) को दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप वर्ष 2018 की बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1.     वर्ष 2018 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप हेतु चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान किसे चुना गया है? – पृथ्वी शॉ

2.      हाल ही में खेल मंत्री ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गुरदेव सिंह गिल को सम्मानित किया है। वे किस खेल से संबंधित हैंफुटबॉल

3.     पी.वी. सिंधू ने दुबई वर्ल्ड सुपर-सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता? – रजत पदक

4.     भारत के किस वरिष्ठ शीतकालीन ओलंपियन ने जर्मनी के एल्टेनबर्ग में एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीताशिवा केशवन

5.      हाल ही में किन दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दियासुशील कुमार और मैरी कॉम

6.      भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में जारी कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीतास्वर्ण पदक

7.     किस भारतीय स्पिनर ने वर्ष 2017 में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गयायुजवेंद्र चहल

8.     हाल ही में दक्षिण क्षेत्रीय बैडमिंटन का ख़िताब किसने जीता है? – भारत

9.     हाल ही में ब्राजीलियन फॉर्मूला-1 ग्रांप्री रेस किसने जीती है? – सेबेस्टियन वेटल

10. हाल ही में किस ओलंपिक पदक विजेता ने पहलवानी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा दे दिया हैसुशील कुमार


11.जोहानिसबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीतासुशील कुमार

12.हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत कितने स्थान पर मौजूद है– 105 वें

13.हाल ही में किस देश के खिलाड़ी जेम्स ऐंडरसन ने बतौर तेज़ गेंदबाज़ सर्वाधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बना दिया हैइंग्लैंड

14.भारतीय मुक्केबाजी की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से किसने इस्तीफा दे दिया हैमैरीकॉम

15.किस फुटबॉल खिलाड़ी को हाल ही में पांचवीं बार बैलन डी'ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो

16.फीफा ने हाल ही में किस देश के फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष मार्को पोलो डेल नेरो को नियमों के उल्लंघन के चलते 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया हैब्राजील

17.अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली किस स्थान पर बरकरार हैंदूसरे

18.हाल ही में किस देश के गेताक्यू बेशा ने पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन जीती हैइथियोपिया

19.वर्ष 2017 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर किस देश की टीम ने सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज कियाभारत

20.ओलंपिक पदक सुशील कुमार कितने साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में मुकाबला करने के लिए तैयार हैंतीन

21. एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ युवा बॉक्सर के रूप में किसे चुना गया हैसचिन सिवाच

22.भारत के वरिष्ठ शीतकालीन ओलिंपियन शिवा केशवन ने किस देश में एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीताजर्मनी

23.एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी का क्या नाम है? – प्रदीप यादव

24.भारत ने वुशु सांदा एशियाई कप में कितने पदक जीते– 10

25.भारत के किस अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ने 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल का खिताब जीतारवि कुमार

26.भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने हाल ही में बैंकाक में सम्पन्न इंडोर आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-टू चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीताकांस्य पदक

27.दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जोहानसबर्ग कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं– 10

28.किस महिला खिलाड़ी को वर्ष 2017 हेतु सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के ख़िताब से सम्मानित किया गया? – एलिस पेरी

29.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने डोपिंग मामले में वर्ष 2018 में दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से किस देश को प्रतिबंधित कर दिया हैरूस

30.हाल ही में किस देश की महिला फुटबॉल टीम पर प्रतिबंध लगाया गया हैडेनमार्क

31.भारत ने दिसंबर 2017 में किस देश को हराकर तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती हैश्रीलंका

32.भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में श्रीलंका पर क्लीनस्वीप के बाद 121 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान से कितने स्थान पर पहुंच गई हैदूसरे

33.हाल ही में किस खिलाड़ी ने क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनायामार्को मरैस

34.उस खिलाड़ी का क्या नाम है जिसने एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनायारोहित शर्मा

35.भारत के किस खिलाड़ी ने हाल ही में सबसे तेज टी-20 शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की? – रोहित शर्मा

36.डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद को आईसीसी ने कितने साल के लिए बैन लगाया हैएक साल

37.आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली किस स्थान पर हैंदूसरे

38.भारतीय मुक्केबाज़ी दल ने कज़ाकिस्तान के कारागंडा में आयोजित गालिम ज्हार्यलगापोव टूर्नामेंट में कुल कितने पदक जीते? – 5 पदक

39.भारत ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से पराजित करते हुए कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक

40.किस भारतीय बल्लेबाज़ ने 20 दिसम्बर 2017 को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गयारोहित शर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad