करेंट अफेयर्स फरवरी 2018 एक नज़र में (Top 110 Questions)
Current Affairs February 2018 in Hindi – करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर
-एक पंक्ति में : करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य
लोक सेवा आयोग, SSC, BANK, RAILWAY एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों
के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण
110 प्रश्न दे रहे है।
यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित
व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है।
1. भारतीय डाक
द्वारा आरंभ किये
गये बैंक का
क्या नाम है?
– इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
2. हाल ही
में जारी वैश्विक
भ्रष्टाचार संचकांक-2018 में भारत
किस स्थान पर
रखा गया है?
– 81वें
3. किस मुस्लिम
बहुत देश में
प्रधानमंत्री मोदी ने
मंदिर निर्माण की
नींव रखी? – यूएई
4. मध्य प्रदेश
हाईकोर्ट ने हाल
ही में किस
शब्द के प्रयोग
पर रोक लगाई
है? – दलित
5. मालदीव के
पूर्व राष्ट्रपति का
क्या नाम है
जिन्हें हाल ही
में आतंकवाद के
आरोपों से बरी
कर दिया गया? – मोहम्मद नशीद
6. हाल ही
में किस साहित्यकार
को मगही भाषा
के लिए साहित्य
अकादमी भाषा सम्मान
से सम्मानित किया
गया? – शेष आनंद मधुकर
7. दक्षिण अफ्रीका
के राष्ट्रपति का
क्या नाम है
जिन्होंने हाल ही
में पद से
इस्तीफ़ा दे दिया?
– जैकब जुमा
8. हाल ही
में जारी एक
रिपोर्ट के अनुसार
किस धनाड्य के
बारे में कहा
गया कि वह
20 दिन तक देश
का सारा खर्च
उठाने में सक्षम
है? – मुकेश अंबानी
9. केंद्र सरकार
ने किस राज्य
के मराठवाड़ा क्षेत्र
में स्थित लातूर
में रेल कोच
फैक्ट्री लगाने का
फैसला किया है? – महाराष्ट्र
10.विश्व इस्पात
संघ की रिपोर्ट
के अनुसार कच्चे
इस्पात के उत्पादन
में कौन सा
देश अब दुनिया
में तीसरे स्थान
पर पहुंच गया
है? – भारत
11.किस देश
की यात्रा पर
निकलने के साथ
ही प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी इस देश
के दौरे पर
जाने वाले पहले
भारतीय प्रधानमंत्री बन
गए? – फिलिस्तीन
12.ब्रिटेन के
मीडिया संस्थान 'द
इकोनॉमिस्ट' द्वारा तैयार
किए गए 'वैश्विक
लोकतंत्र सूचकांक' में
भारत पिछले वर्ष
के मुकाबले 10 स्थान खिसककर
कितने पायदान पर
रहा? – 42वें
13.किस देश
की कंपनी स्पेसएक्स
ने दुनिया का
सबसे शक्तिशाली रॉकेट
लॉन्च किया है? – अमेरिका
14.हाल ही
में किस राज्य
सरकार ने दहेज
प्रथा को हतोत्साहित
करने के लिए
सामूहिक विवाह योजना
आरंभ की है?
– उत्तर प्रदेश
15.डीआरडीओ द्वारा
हाल ही में
प्रक्षेपित की गयी
700 किलोमीटर मारक क्षमता
वाली स्वदेशी मिसाइल
का क्या नाम
है? – अग्नि-I (ए)
16.
किस देश की
अंतरिक्ष एजेंसी ने
फरवरी 2018 के पहले
सप्ताह सफलतापूर्वक पृथ्वी
की कक्षा में
माइक्रोसेटेलाइट
स्थापित किया है?
– जापान
17.किस राज्य
सरकार ने हाल
ही में सरकारी
स्कूलों में हैप्पीनेस
पाठयक्रम आरंभ किये
जाने की घोषणा
की? – दिल्ली
18.हाल ही
में किस राज्य
में मुख्यमंत्री कलाकार
सहायता योजना शुरू
की गई है?
– ओड़िसा
19.फोर्ब्स द्वारा
जारी क्रिप्टोकरंसी रखने
वाले अमीरों की
सूची में पहला
स्थान किसको मिला
है? – क्रिस लार्सन
20.किस देश
के राष्ट्रपति निकोस
एनास्टेसियड्स ने 04 फरवरी 2018 को दूसरे
कार्यकाल के लिए
फिर से चुनाव
जीता है? – साइप्रस
21.भारत ने
दिसंबर 2017 में किस
देश को हराकर
तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट मैचों की
श्रृंखला 2-1 से जीती
है? – श्रीलंका
22.भारतीय टीम
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में
श्रीलंका पर क्लीनस्वीप
के बाद 121 रैंकिंग पॉइंट्स
के साथ पांचवें
स्थान से कितने
स्थान पर पहुंच
गई है? – दूसरे
23.हाल ही
में किस खिलाड़ी
ने क्रिकेट में
सबसे तेज तिहरा
शतक जड़ने का
रिकॉर्ड बनाया? – मार्को मरैस
24.उस खिलाड़ी
का क्या नाम
है जिसने एकदिवसीय
क्रिकेट में तीसरा
दोहरा शतक लगाने
का रिकॉर्ड बनाया? – रोहित शर्मा
25.भारत के
किस खिलाड़ी ने
हाल ही में
सबसे तेज टी-20
शतक के विश्व
रिकॉर्ड की बराबरी
की? – रोहित शर्मा
26.डोप टेस्ट
में फेल होने
के बाद अफगानिस्तान
के विकेटकीपर-बल्लेबाज़
मोहम्मद शहज़ाद को
आईसीसी ने कितने
साल के लिए
बैन लगाया है? – एक साल
27.आईसीसी टेस्ट
बल्लेबाज़ी रैंकिंग में
विराट कोहली किस
स्थान पर हैं? – दूसरे
28.भारतीय मुक्केबाज़ी
दल ने कज़ाकिस्तान
के कारागंडा में
आयोजित गालिम ज्हार्यलगापोव
टूर्नामेंट में कुल
कितने पदक जीते?
– 5 पदक
29.भारत ने
कलिंगा स्टेडियम में
खेले गए मुकाबले
में जर्मनी को
2-1 से पराजित करते
हुए कौन सा
पदक जीता? – कांस्य पदक
30.किस भारतीय
बल्लेबाज़ ने 20 दिसम्बर 2017 को अंतर्राष्ट्रीय
टी-20 क्रिकेट में
1,500 रन बनाने वाले
दूसरे भारतीय बल्लेबाज़
बन गया? – रोहित शर्मा
31.किस शहर
में स्थित नेकनामपुर
झील पर भारत
का सबसे बड़ा
अस्थायी द्वीप बनाया
गया है? – हैदराबाद
32.किस देश
की सीनेट ने
राष्ट्रगान में लिंग
समानता बिल पारित
किया? – कनाडा
33.किस अभियान
के तहत 1 करोड़
से अधिक एलपीजी
उपभोक्ताओं ने सब्सिडी
छोड़ दी? – 'गिव इट अप' अभियान
34.मिनामाता समझौता
किस धातु से
संबधित है? – पारा
35.हाल ही
में किसने नौसेना
सहायक प्रमुख (विशेष
पनडुब्बी परियोजना) का
कार्यभार संभाल लिया?
– रियर एडमिरल एस.सी. वर्मा
36.सरकार द्वारा
कार्टून चैनलों पर
किस प्रकार के
विज्ञापन दिखाने पर
प्रतिबंध लगाने को
मंजूरी प्रदान की
गई? – जंक फ़ूड
37.स्कूली छात्रों
को साइबर क्राइम
से दूर रखने
के लिए एनसीईआरटी
और गूगल ने
हाल ही में
कौन सा कार्यक्रम
आरंभ किया? – डिजिटल सिटीज़नशिप और सुरक्षा
38.वैज्ञानिकों ने
जहरीली धातु को
किस धातु में
बदलने वाले एक
बैक्टीरिया की खोज
की है? – सोना
39.केंद्रीय मंत्रिमंडल
ने कौशल विकास
में सहयोग पर
किस देश तथा
उत्तरी आयरलैंड के
साथ समझौते ज्ञापन
पर हस्ताक्षर को
मंजूरी दी? – ब्रिटेन
40.हाल ही
में किस शहर
में विश्व का
सबसे ऊँचा होटल
बनाया गया है?
– दुबई
41.वर्ष 1947 के भारत-पाक युद्ध
में इस्तेमाल किये
गये किस विमान
को आधुनिक स्वरुप
के साथ भारतीय
वायुसेना में शामिल
किया जा रहा
है? – डकोटा
42.हाल ही
में किस मेंसेंजर
सर्विस प्रदाता ने
पेमेंट सुविधा भी
देना आरंभ किया
है? – वाट्सएप्प
43.
भारत को ओमान
के किस पोर्ट
पर सैन्य पहुंच
कायम करने के
लिए ओमान से
स्वीकृति प्राप्त हो
गयी है? – दुकम
44.साहित्य अकादमी
ने किस अंग्रेजी
लेखक को वर्ष
2017 के साहित्य अकादमी
पुरस्कार से सम्मानित
किया? – ममंग दई
45.हाल ही
में किस प्रक्रिया
के तहत मां
बनने वाली महिलाओं
को भी मातृत्व
अवकाश का लाभ
मिलेगा? – सरोगेसी
46.ओमान के
सुल्तान का क्या
नाम है जिनके
साथ हाल ही
में प्रधानमंत्री मोदी
ने आठ समझौतों
पर हस्ताक्षर किये? – सुल्तान कबूस बिन साद
47.स्वच्छ भारत
मिशन के तहत
अब तक कितने
राज्यों और संघ
शासित प्रदेशों को
ओडीएफ घोषित किया
गया? – 11
48.किस भारतीय
सैन्य टुकड़ी की
सातवीं इन्फेंट्री बटालियन
को हाल ही
में दक्षिणी सूडान
में शांति मिशन
में भेजा गया?
– गढ़वाल राइफल्स
49.मणिपुर की
राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला
ने किस न्यायमूर्ति
को मणिपुर हाईकोर्ट
की पहली महिला
मुख्य न्यायाधीश के
रूप में शपथ
दिलाई? – अभिलाषा कुमारी
51.एशियाई मुक्केबाजी
परिसंघ के वर्ष
के सर्वश्रेष्ठ युवा
बॉक्सर के रूप
में किसे चुना
गया है? – सचिन सिवाच
52.भारत के
वरिष्ठ शीतकालीन ओलिंपियन
शिवा केशवन ने
किस देश में
एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप
में स्वर्ण पदक
जीता? – जर्मनी
53.एशियन पावर
लिफ्टिंग चैंपियनशिप में
सिल्वर मेडल जीतने
वाले भारतीय खिलाड़ी
का क्या नाम
है? – प्रदीप यादव
54.भारत ने
वुशु सांदा एशियाई
कप में कितने
पदक जीते? – 10
55.भारत के
किस अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज
ने 61वीं राष्ट्रीय
निशानेबाजी चैंपियनशिप में
पुरुष 10 मीटर एयर
राइफल का खिताब
जीता? – रवि कुमार
56.भारतीय तीरंदाज
दीपिका कुमारी ने
हाल ही में
बैंकाक में सम्पन्न
इंडोर आर्चरी वर्ल्डकप
स्टेज-टू चैम्पियनशिप
में कौन सा
पदक जीता? – कांस्य पदक
57.दक्षिण अफ्रीका
में आयोजित जोहानसबर्ग
कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप
में भारत ने
कितने स्वर्ण पदक
जीते हैं? – 10
58.किस महिला
खिलाड़ी को वर्ष
2017 हेतु सर्वश्रेष्ठ महिला
क्रिकेटर के ख़िताब
से सम्मानित किया
गया? – एलिस पेरी
59.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक
समिति ने डोपिंग
मामले में वर्ष
2018 में दक्षिण कोरिया
के प्योंगचांग में
होने वाले विंटर
ओलंपिक खेलों में
हिस्सा लेने से
किस देश को
प्रतिबंधित कर दिया
है? – रूस
60.हाल ही
में किस देश
की महिला फुटबॉल
टीम पर प्रतिबंध
लगाया गया है? – डेनमार्क
61.कृष्णा कुमारी
किस देश में
सीनेटर (राज्यसभा सांसद)
चुनी जाने वालीं
पहली हिंदू महिला
बन गई हैं?
– पाकिस्तान
62.2.
भारत में इस
वर्ष जीडीपी वृद्धि
दर कितना रहने
का अनुमान लगाया
गया है? – 7.2%
63..
किस देश में
पहली बार महिला
मैराथन प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया?
– सऊदी अरब
64.विश्व के
सबसे अमीर लोगों
की फ़ोर्ब्स लिस्ट
में पहला स्थान
किसने हासिल किया
है? – जेफ़ बेज़ोस
65.
हाल ही में
वी. शांताराम लाइफटाइम
अचीवमेंट पुरस्कार से
किसे सम्मानित किया
गया है? – श्याम बेनेगल
66.केंद्र सरकार
ने किस राज्य
के मास्टर प्लान
2021 में संशोधन की
सिफारिश की है?
– दिल्ली
67.
हाल ही में
किस प्रायद्वीप ने
अपनी स्वयं की
क्रिप्टो-करेंसी जारी
की? – मार्शल
68.किस राज्य
की महिला टीम
ने राष्ट्रीय टेनिस
चैंपियनशिप 2018 ट्रॉफी जीती
है? – महाराष्ट्र
69.भारतीय पहलवानों
ने किर्गिस्तान में
आयोजित एशियाई कुश्ती
चैंपियनशिप में कितने
पदक जीते हैं?
– 8
70.हाल ही
में किस बॉलीवुड
अभिनेता ने यूके
में लाइफटाइम अचीवमेंट
पुरस्कार जीता है?
– शत्रुघ्न सिन्हा
71.अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति
ने किस देश
की ओलंपिक सदस्यता
बहाल कर दी
है? – रूस
72.दिल्ली हाई
कोर्ट की किस
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
को 08 मार्च 2018 को ‘नारी
शक्ति पुरस्कार’ से
सम्मानित किया गया?
– गीता मित्तल
73.किस देश
के स्पिनर राशिद
खान 19 वर्ष, 165 दिन की
उम्र में अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट इतिहास के
सबसे युवा कप्तान
बन गए? – अफगानिस्तान
74.1975
में किस देश
के साथ हुई
लड़ाई के बाद
पहली बार अमेरिका
ने इस देश
में अपना विमान
वाहक पोत भेजा
है? – वियतनाम
75.इजरायल के
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
की घोषणा के
अनुसार सऊदी अरब
ने किस भारतीय
विमान कम्पनी को
अपने हवाई क्षेत्र
के इस्तेमाल की
इजाजत दी? – एयर इंडिया
76.भारतीय मूल
के व्यक्ति का
क्या नाम है
जिन्हें प्राइड आफ
बर्मिंघम पुरस्कार से
सम्मानित किया जायेगा? – हैरी अटवाल
77.सोलह वर्षीय
उस शूटिंग खिलाड़ी
का क्या नाम
है जिन्होंने हाल
ही में आईएसएसएफ
में गोल्ड मेडल
जीता? – मनु भाकर
78.प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने हाल
ही में भारत
में किस स्थान
से राष्ट्रीय पोषण
मिशन की शुरुआत
की? – झुंझूनू
79.हाल ही
में किस देश
में 65 वर्ष की
आयु के लोगों
की जीवन प्रत्याशा
पहले की अपेक्षा
दो माह कम
आंकी गयी है?
– इंग्लैंड
80.किस राज्य
सरकार ने 'अमा
गांव, अमा विकास'
कार्यक्रम की शुरुआत
की है? – ओडिशा
81.जोहानिसबर्ग में
राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
में स्वर्ण पदक
किसने जीता? – सुशील कुमार
82.हाल ही
में जारी फीफा
रैंकिंग में भारत
कितने स्थान पर
मौजूद है? – 105 वें
83.हाल ही
में किस देश
के खिलाड़ी जेम्स
ऐंडरसन ने बतौर
तेज़ गेंदबाज़ सर्वाधिक
टेस्ट खेलने का
रिकॉर्ड बना दिया
है? – इंग्लैंड
84.भारतीय मुक्केबाजी
की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक
के पद से
किसने इस्तीफा दे
दिया है? – मैरीकॉम
85.किस फुटबॉल
खिलाड़ी को हाल
ही में पांचवीं
बार बैलन डी'ओर पुरस्कार
से सम्मानित किया
गया? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
86.फीफा ने
हाल ही में
किस देश के
फुटबॉल महासंघ के
अध्यक्ष मार्को पोलो
डेल नेरो को
नियमों के उल्लंघन
के चलते 90 दिनों के
लिए निलंबित कर
दिया है? – ब्राजील
87.अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
(आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग
में भारतीय कप्तान
विराट कोहली किस
स्थान पर बरकरार
हैं? – दूसरे
88.हाल ही
में किस देश
के गेताक्यू बेशा
ने पुणे अंतर्राष्ट्रीय
मैराथन जीती है? – इथियोपिया
89.वर्ष 2017 में क्रिकेट
के सभी प्रारूपों
को मिलाकर किस
देश की टीम
ने सबसे अधिक
मैच जीतने का
रिकॉर्ड दर्ज किया? – भारत
90.ओलंपिक पदक
सुशील कुमार कितने
साल बाद पहली
बार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा
में मुकाबला करने
के लिए तैयार
हैं? – तीन
91.
भारत के किस
खिलाड़ी ने मैक्सिको
के ग्वादलहारा में
आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग
वर्ल्ड कप में
पहला स्वर्ण पदक
जीत लिया है?
– शहज़र रिजवी
92.हाल ही
में अमेरिकी फेडरल
रिजर्व प्रमुख के
रूप में किसे
नियुक्त किया गया
है? – जेरोम पॉवेल
93.हाल ही
में सर्विस क्वॉलिटी
देने के मामले
में कौन से
एयरपोर्ट को विश्व
का नंबर-1 एयरपोर्ट
घोषित किया गया?
– आईजीआई एयरपोर्ट
94.किस विश्वविद्यालय
द्वारा किये गये
शोध में पाया
गया कि चुंबकीय
तरंगों से ही
सूर्य को ऊष्मा
प्राप्त होती है?
– क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट
95.हाल ही
में किस देश
ने सहमति के
साथ सेक्स करने
की आयु 15 वर्ष निर्धारित
किये जाने का
निर्णय लिया? – फ्रांस
96.कौन सा
देश वर्ष 2017 में अमेरिकी
सरकारी प्रतिभूतियों का
12वां सबसे बड़ा
विदेशी धारक बना
है? – भारत
97.किस शतरंज
खिलाड़ी ने हाल
ही में ताल
मेमोरियल रैपिड शतरंज
ख़िताब जीता है? –
विश्वनाथन आनंद
98.भारतीय पशु
कल्याण बोर्ड का
मुख्यालय चेन्नई से
किस राज्य में
स्थानांतरित कर दिया
गया है? – हरियाणा
99.हाल ही
में किस भारतीय
आर्किटेक्ट को वास्तुकला
के क्षेत्र में
अहम योगदान देने
के लिए प्रित्जकर
प्राइज देने की
घोषणा की गई?
– बाल कृष्ण दोशी
101.
वर्ष
2018 में होने वाले
अंडर-19 विश्व कप
हेतु चुनी गई
16 सदस्यीय भारतीय टीम
का कप्तान किसे
चुना गया है?
– पृथ्वी शॉ
102.
हाल
ही में खेल
मंत्री ने भारतीय
टीम के पूर्व
कप्तान गुरदेव सिंह
गिल को सम्मानित
किया है। वे
किस खेल से
संबंधित हैं? – फुटबॉल
103.
पी.वी. सिंधू
ने दुबई वर्ल्ड
सुपर-सीरीज फाइनल्स
बैडमिंटन टूर्नामेंट में
कौन सा पदक
जीता? – रजत पदक
104.
भारत
के किस वरिष्ठ
शीतकालीन ओलंपियन ने
जर्मनी के एल्टेनबर्ग
में एशियाई ल्यूज
चैंपियनशिप में स्वर्ण
पदक जीता? – शिवा केशवन
105.
हाल
ही में किन
दो खिलाड़ियों ने
राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक
के पद से
इस्तीफा दिया? – सुशील कुमार और मैरी कॉम
106.
भारतीय
पहलवान सुशील कुमार
ने जोहानसबर्ग (दक्षिण
अफ्रीका) में जारी
कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप
में कौन सा
पदक जीता? – स्वर्ण पदक
107.
किस
भारतीय स्पिनर ने
वर्ष 2017 में अंतर्राष्ट्रीय
टी-20 क्रिकेट में
सर्वाधिक विकेट लेने
वाले गेंदबाज़ बन
गया? – युजवेंद्र चहल
108.
हाल
ही में दक्षिण
क्षेत्रीय बैडमिंटन का
ख़िताब किसने जीता
है? – भारत
109.
हाल
ही में ब्राजीलियन
फॉर्मूला-1 ग्रांप्री रेस
किसने जीती है?
– सेबेस्टियन वेटल
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।