Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) 2018 पदक तालिका


राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) 2018 पदक तालिका

राष्ट्रमण्डल खेल (Commonwealth Games) एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल स्पर्धा है जिसका आयोजन 05 अप्रैल, 2018 से 15 अप्रैल, 2018 तक किया गया। इनका आयोजन आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड में किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार, राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की। इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 66 पदक जीते। 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रमश: 80 गोल्ड और 44 गोल्ड पदक जीत कर पहले और दूसरे स्थान पर रहे। भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा इससे पहले 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने सर्वाधिक 38 गोल्ड के साथ कुल 110 मेडल जीते थे। इसके अलावा 2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के हिस्से 30 गोल्ड के साथ कुल 69 मेडल जीते थें।

पदक तालिका : टॉप-5 देश
देश
गोल्ड
सिल्वर
ब्रॉन्ज
कुल
ऑस्ट्रेलिया
80
59
59
198
इंग्लैंड
45
45
46
136
भारत
26
20
20
66
कनाडा
15
40
27
82
न्यूजीलैंड
15
16
15
46

स्वर्ण पदक विजेता
2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 26 भारतीय खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता
चैंपियन : स्पोर्ट/श्रेणी
सायना नेहवालबैडमिंटनमहला एकल
विकास कृष्णमुक्केबाजी – 75 किग्रा
मणिका वत्राटेबल टेनिसमहिला एकल
विनेश फोगाटरेसलिंगमहिलाएं 50 किग्रा
नीरज चोपड़ाभाला फेंक
गौरव सोलंकीमुक्केबाजी – 52 किग्रा
सुमित मलिकपुरुष फ्रीस्टाइड कुश्ती – 125 किग्रा
संजीव राजपूत : 50 एम राइफल 3 पोजीसन सूटिंग
एम.सी. मैरी कॉमबॉक्सिंग – 45-48 किग्रा
बजरंग पुनियापुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती – 65 किग्रा
तेजस्विनी सावंत : 50 मीटर राइफल पोजीसन कार्यक्रम
अनीश भानवलपुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
सुशील कुमारपुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती – 74 किग्रा
हिना सिद्धूशूटिंग – 25 मी. महिला एयर पिस्टल इवेंट
जीतू रायशूटिंग – 10 मीटर पुरुषों की एयर पिस्टल इवेंट
राहुल अवारेपुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग – 57 किग्रा
श्रेयाशी सिंहशूटिंगमहिला डबल ट्रेप इवेंट
मनु भाकरशूटिंग – 10 मीटर महिलाओं की एयर पिस्टल
पूनम यादवभारोत्तोलनमहिला 69 किग्रा
वेंकट राहुल रागालभारोत्तोलनपुरुषों की 85 किग्रा
सतीश कुमार शिवलिंगमभारोत्तोलनपुरुषों की 77 किलोग्राम
संजीत चानूभारोत्तोलनमहिला 53 किग्रा
मिराबाई चैनूभारोत्तोलन : महिलाएं 48 किग्रा
भारतबैडमिंटनमिश्रित टीम
भारतटेबल टेनिसपुरुष टीम
भारतटेबल टेनिसमहिला टीम

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad