विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित शहर है कानपुर
जिनीवा
में डब्ल्यूएचओ
की ओर
से साल
2016 के लिए
दुनिया के
सबसे 15 प्रदूषित
शहरों की
सूची जारी
की गई
है जिनमें
भारत के
14 शहर शामिल
हैं। इस
सूची में
कानपुर सबसे
ऊपर है।
सबसे प्रदूषित
शहरों की
लिस्ट में
दिल्ली छठे
स्थान पर
है जबकि
वाराणसी तीसरे
नंबर पर।
डब्ल्यूएचओ 108 देशों
के 4300 शहरों
के प्रदूषण
संबंधी आंकड़ों
के आधार
पर इस
निष्कर्ष पर
पहुंचा है।
पीएम 10 के
आधार पर
देखा जाए
तो दुनिया
के 20 सबसे
ज्यादा प्रदूषित
शहरों में
13 भारत के
हैं।
दिल्ली
में पीएम
2.5 ऐनुल ऐवरेज
143 माइक्रोग्राम प्रति
क्यूबिक मीटर
है जो
नैशनल सेफ
स्टैंडर्ड से
तीन गुना
ज्यादा है
जबकि पीएम
10 ऐवरेज 292 माइक्रोग्राम
प्रति क्यूबिक
मीटर है
जो नैशनल
स्टैंडर्ड से
4.5 गुना ज्यादा
है। वैसे
सेंट्रल पलूशन
कंट्रोल बोर्ड
(सीपीसीबी) ने
हाल ही
में दावा
किया था
कि 2016 के
मुकाबले 2017 में
वायु प्रदूषण
के स्तर
में सुधार
हुआ है।
लेकिन बोर्ड
ने अब
तक 2017 के
लिए हवा
में मौजूदा
पीएम 2.5 का
डेटा जारी
नहीं किया
है।
पंद्रह सर्वाधिक प्रदूषित शहर (पीएम 2.5)
·
कानपुर — 173
·
फरीदाबाद — 172
·
वाराणसी — 151
·
गया — 149
·
पटना — 144
·
दिल्ली — 143
·
लखनऊ — 138
·
आगरा — 131
·
मुजफ्फरपुर — 120
·
श्रीनगर — 113
·
गुरुग्राम — 113
·
जयपुर — 105
·
पटियाला — 101
·
जोधपुर — 98
·
अल सलेम (कुवैत) : 94
(माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर)
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।