खेलजगत करेंट अफेयर्स जुलाई 2018 एक नज़र में
1.
किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है- राहुल द्रविड़
2.
मलेशिया ओपन खिताब-2018 में पुरुष एकल ख़िताब जिसने जीता- ली चोंग वी
3.
पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शोएब मलिक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कितने मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-100 मैच
4.
भारत ने किस देश को फाइनल में हराकर कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 का खिताब जीता- ईरान
5.
एशियन गेम्स 2018 किस शहर में आयोजित किये जा रहे हैं – जकार्ता
6.
भारत की ओर से एशियन गेम्स 2018 के लिए भारतीय दल के सदस्यों की संख्या – 524
7.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल के दिनों में बढ़ रही बाल टेम्परिंग की घटनाओं को देखते हुए किसके दोषियों पर अब छह टेस्ट या कितने वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है-12 वनडे
8.
राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने शॉटपुट ऐथलीट इंदरजीत सिंह पर कितने साल का बैन लगा दिया है- चार साल
9.
वह भारतीय जिम्नास्टिक खिलाड़ी जिसने जिम्नास्टिक विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा – दीपा करमाकर
10.किस बल्लेबाज़ ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं-रोहित शर्मा
11.आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर फाइनल में गोल्ड स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी का नाम है – हिमा दास
12.किस भारतीय क्रिकेट ने 13 जुलाई 2018 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया है- मोहम्मद कैफ
13. कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में आयोजित सोतेविले ऐथलेटिक्स मीट में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
14.कॉमनवेल्थ गेम्स की भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में फ्रांस में आयोजित सोतेविले ऐथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता – नीरज चोपड़ा
15. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 3,000 रन बनाने वाले कप्तान का नाम है – विराट कोहली
16. फीफा विश्व कप 2018 का ख़िताब किस टीम ने जीता है – फ्रांस
17. फीफा विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट पुरस्कार विजेता खिलाड़ी का नाम है - हैरी केन
18. वह खिलाड़ी जिसे फीफा विश्वकप 2018 का गोल्डन बॉल अवार्ड दिया गया – लुका मोड्रिच
19.खेलो इंडिया योजना के तहत इतने युवाओं को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया – 734
20.भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने चेक गणराज्य में हुए एक इवेंट के कितने मीटर रेस में 45.24 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीतकर दूसरी बार अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया-400 मीटर
21. भारत के लक्ष्य सेन ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
22.18वें एशियाई खेलों हेतु भारतीय कुश्ती संघ (डब्लूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त गया है- बृज भूषण सरन सिंह
23.किस देश में 2018 तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 आयोजित किया जा रहा है- जर्मनी
24.12 बार के ओलिंपिक पदक विजेता अमेरिकी तैराक रयान लोचटे पर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी ने कितने महीने का प्रतिबंध लगाया-14 महीने
25.खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दक्षिण एशियाई खेलों (2008) में भारत को कितने स्वर्ण पदक दिला चुके पूर्व तीरंदाज़ अशोक सोरेन को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंज़ूर की है-2
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।