➨ खेलजगत करेंट अफेयर्स मई 2018 एक नज़र में
1.
दक्षिण
एशियाई जूनियर एथलेटिक्स
चैम्पियनशिप 2018 किस देश
में आयोजित की
जा रही है? – श्रीलंका
2.
पाकिस्तानी
खिलाड़ी मंसूर अहमद
का हाल ही
में कराची में
निधन हो गया,
वे किस खेल
से संबंधित थे? – हॉकी
3.
किस
देश ने सर्बिया
में आयोजित की
गयी चार देशों
की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता
फाइनल में ताजिकिस्तान
को 4-2 से हराकर
जीत ली है? – भारत
4.
विश्व
बैडमिंटन महासंघ ने
फिक्सिंग करने को
लेकर पूर्व जूनियर
विश्व चैंपियन मलेशिया
के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली
पर कितने साल
का बैन लगाया
है? – 20 साल
5.
रोहिणी
एस मोहित ने
एशियाई कैडेट जूडो
चैंपियनशिप के पहले
दिन 40 किलोग्राम भारवर्ग
में कौन सा
पदक जीता? –स्वर्ण पदक
6.
अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी)
ने हाल ही
में किसे लगातार
दूसरी बार निर्विरोध
स्वतंत्र चेयरमैन चुन
लिया हैं? – शशांक मनोहर
7.
भारत
के किस पुरुष
खिलाड़ी को बैडमिंटन
वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ)
द्वारा जारी नवीनतम
बैडमिंटन रैंकिंग में
तीसरा स्थान मिला
है? – किदांबी श्रीकांत
8.
किस
भारतीय निशानेबाज़ ने
जर्मनी में आयोजित
इंटरनैशनल शूटिंग कॉम्पिटीशन
ऑफ हैनओवर में
फाइनल मुकाबले में
टाईब्रेकर में 10 मीटर एयर
पिस्टल स्पर्धा में
स्वर्ण पदक जीता? – हिना सिद्धू
9.
बार्सिलोना
के स्ट्राइकर लियोनेल
मेसी कितने बार
यूरोपियन गोल्डन शू
जीतने वाले पहले
फुटबॉलर बन गए
हैं? – 5
11.रॉयल चैलेंजर्स
बैंगलोर के कप्तान
विराट कोहली आईपीएल
में कितने बार
500+ रन बनाने वाले
पहले खिलाड़ी बन
गए हैं? – 5
12.भारत ने
लिबरेशन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग
ग्रां प्री प्रतियोगिता
में कितने रजत
पदक जीते हैं? – 2
13.
मुंबई इंडियंस के
खिलाफ 13 मई 2018 को आईपीएल-11
के 47वें मैच
में राजस्थान रॉयल्स
द्वारा धीमी गति
से ओवर फेंकने
को लेकर टीम
के कप्तान अजिंक्य
रहाणे पर कितने
लाख रुपये का
जुर्माना लगा है?
– 12 लाख रुपये
14.अखिल भारतीय
फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ)
के किस पूर्व
अध्यक्ष का 83 वर्ष की
आयु में निधन
हो गया? – पीपी लक्ष्मणन
15.भारत ने
विश्व नंबर 8 महिला
हॉकी टीम चीन
को एशियन चैंपियंस
ट्रॉफी में 16 मई 2018 को 3-1 से मात
देकर टूर्नामेंट में
लगातार कितने मैच
में जीत हासिल
की? – दूसरा
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।