कुछ ऐसे सवाल जो आसान हैं पर दिमाग घुमा देंगे
अजब सवाल के गजब जवाब
सवाल तो बहुत होते है पर कभी कभी कुछ
ऐसे सवाल भी सुनने को मिलते है जिनका जवाब सवाल में ही छुपा रहता पर थोडा दिमाग लगाना
पड़ता है। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसी ही सवाल से रूबरू करवाते है।इनमे से कुछ सवाल कभी
कभी किसी अच्छी पोस्ट के लिए इंटरव्यूज में भी पूछे जा सकते हैं।
1.
टीपू
सुल्तान किस
युद्ध में
शहीद हुए
थे ?
उत्तर
– आखिरी
युद्ध में।
2.
एक
दीवार को
10 आदमी 2 घंटे
में बनाते
हैं तो
उसी दीवार
को 5 आदमी
कितने समय
में बनाएंगे?
उत्तर
– दीवार
तो पहले
ही 10 आदमी
बना चुके
हैं।
3.
अगर
गुप्ता जी
के Garden में
शर्मा जी
की मुर्गी ने अंडा
दे दिया तो अंडा
किसका होगा?
उत्तर
– अंडा
न गुप्ता
जी का
होगा न
शर्मा जी
का सिर्फ
मुर्गी का
होगा।
4.
कुछ
महीनों में
31 दिन होते
हैं, कुछ
में 30 होते
हैं तो ऐसे कितने
महीने होते
जिनमे 28 दिन
होते
हैं?
उत्तर – आपने सोचा
फ़रवरी! . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .नहीं , हर
महीने में
28 दिन तो
होते ही
हैं।
5.
यदि
बबीता के
पिता की
पांच बेटिया
हैं सीता,
गीता, प्रीती,
रीती, तो
पांचवी बेटी
का नाम
क्या है
?
उत्तर
– बबीता
(सबसे पहले
तो वही
तो है,सवाल चेक
करो फिर
से)
6.
ऐसी
क्या चीज
है जो
ऊपर की
तरफ भी
जाती है
नीचे की
तरफ भी
जाती है
फिर भी
एक ही
सामने
रहती है?
उत्तर
– सीढ़ी
(Stairs) ।
7.
क्या
ऐसी चीज
है जिसके
पास head भी है tail भी
है पर body नहीं
है?
उत्तर
– सिक्का
(मैच से
पहले टॉस
होता हैं
वही वाला)
8.
कौन
सी चीज
है जो
बढ़ती ही
जाती है
कभी घटती
ही नहीं?
उत्तर
– उम्र।
9.
यदि
आप एक
लाल पत्थर
को पानी
में फेंकते
हैं तो
वो कैसा
हो जायेगा?
उत्तर
– यह
गीला हो
जायेगा।
10.कल्पना
कीजिये आप
किसी जहाज
पर बैठे
हैं और
यह जहाज
समुद्र में
डूबने वाला
है तो
आप कैसे बचेंगे?
उत्तर
– कल्पना
करना बंद
कर दीजिये
आप बच
जायेंगे।
11.आप
कितनी बार
100 में से
10 घटा सकते
हैं?
उत्तर
– सिर्फ
एक बार
(आप एक
बार घटाएंगे
उसके बाद
तो आप
90 में से10
घटाएंगे जबकि
हमने 100 में
से बोला
है)
12.अंग्रेजी
में One से
लेकर Hundred तक
कितनी बार
A आता है?
उत्तर
– एक बार
भी नहीं।
(यकीन नहीं
तो one ,two,three ,four . . . . . . . . . . . ..
hundred तक
चेक कर
ले)
13.एक
लड़की ने
एक फुटबॉल
पर लात
मारी और
बॉल 10 फ़ीट
दूर जाकर
फिर उस
लड़की के
पास
गयी कैसे?
उत्तर
– ग्रेविटी
के कारण
(उसने ऊपर
को किक
मारी थी)
14.एक
10 फ़ीट चौड़ी
सड़क है
और एक
दो ट्रक
वाले आमने
सामने से
आ रहे
हैं तो
वो कैसे
क्रॉस करेंगे?
उत्तर
– ट्रक
वाले रहे
हैं ट्रक
नहीं।
15.एक
व्यक्ति के
कितने जन्मदिन
होते हैं?
उत्तर
– एक
आदमी का
एक ही
जन्मदिन होता
है
16.एक
आदमी को
10 किलोमीटर दूर
जाना है
लेकिन वह
दिन भर
सोया रहता
है तो
वह कैसे
चलेगा?
उत्तर
– रात
को चलेगा (दिन में
सो गए
तो क्या)
17.एक
मुर्गे ने
पेड़ पर
अंडा दिया
तो क्या
वह नीचे
गिरेगा?
उत्तर – मुर्गा कभी
अंडा नहीं
देता मुर्गी देती है।
18.यदि
आप किसी
दौड़ प्रतियोगिता
में दौड़
रहे हैं
और आपने
दूसरे नबर
के प्रतिभागी
को पीछे
किया
तो अब
आप कौन
से नबर
पर हैं?
उत्तर
– दूसरे
नबर पर
(आप सोच
रहे हैं
पहला लेकिन
अपने दूसरे
वाले को
पीछे किया
पहले वाले
को नहीं)
19.आपने
अपनी कॉपी
में एक
लाइन खींची
तो उस
लाइन को
मिटाये बिना
आप उस
लाइन को
छोटा
कैसे करेंगे?
उत्तर
– उसके
बगल में
आप एक
दूसरी लंबी
लाइन खींच
देंगे वो
अपने आप
छोटी दिखेगी।
20.यदि
मैं हर
आधे घंटे
के बाद एक सेब
खाता हूँ
तो डेढ़
घंटे में
कितने सेब
खा पाउँगा?
उत्तर
– 2 (क्योंकि हर आधे
घंटे बाद
खाता हूँ
तो आधा
घंटे का
गैप होगा)
21.क्या
आसमान नीला
है?
उत्तर
– नहीं
(ये वातावरण
के कारण
ऐसा दिखाई
देता है)
22. हम पानी
क्यों पीते
हैं?
उत्तर
– क्योंकि
हम इसे
खा नहीं
सकते चबा
नहीं सकते।
23.कब
होता है
1 +1 =3
उत्तर
– जब
आप सवाल गलत
करते हैं।
24.मैं
आपका नाम
लिख सकता
हूँ?
उत्तर
– “आपका
नाम”
25.आपके
एक हाथ
में एक
किलो लोहा
और दूसरे
हाथ में
एक किलो
रुई है
तो ज्यादा
भारी कौन?
उत्तर
– दोनों बराबर
है (कुआंटिटी
ज्यादा हो
सकती है
वजन दोनो
का एक
एक किलो
है)
26.अगर
आपकी जेब
में पांच चॉकलेट हैं
और आपने
दो निकाल
ली तो
आपके पास कितने कितने चॉकलेट
बचे?
उत्तर
– पांच
(क्योंकि जो
अपने जेब
से बाहर
निकले वो
भी आपके
ही पास
है)
27.दशरथ
राम के
पिता का
क्या है
?
उत्तर
– नाम
है।
28.A
+T +8 =?
उत्तर
– 88
29.राम
और श्याम
के बीच
में क्या
है?
उत्तर
– “और “(राम
और श्याम)
30.How
many letters are there in English?
उत्तर
– 7 (seven)
Good job. Pl keep it up
ReplyDeleteबहुत अच्छे श्री मान जी लगो रहो
ReplyDeleteयह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।