बैंकिंग ज्ञान / Banking Awareness — 9
1. विश्व बैंक
की उदार ऋण
प्रदान करने वाली
खिड़की किसे कहा
जाता है? → अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) को
The World Bank's soft lending window is called ? → International
Development Association (IDA)
2. भारतीय रिजर्व
बैंक द्वारा परिकल्पित
किये गये ‘ऑन
टैप लाइसेंसिंग’ का
क्या उद्देश्य है?
→ किसी भी समय पूर्ण सेवा बैंकों को खोलने के लिए केंद्रीय बैंक में आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना
( The envisaged by RBI 'on tap licensing "What is the purpose
→ at any
time to open full-service banks to facilitate the application of the central
bank)
3. जिस बाजार
में स्टॉक जैसी
दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी
और बेची जाती
हैं, उसे सामान्यतः
कहते हैं → पूंजी बाजार
(The long-term securities, such as market stocks are bought and sold, it is
usually called → the capital market )
4. भारत में
50 रुपए के करेंसी
नोट पर हस्ताक्षर
होते हैं → गवर्नर,
आरबीआई
( India has signed currency notes of Rs 50 → Governor, RBI)
5. मुख्यतः आवास
ऋण का संबंध
जिस बैंक से
है वह है
→ HDFC
( If the bank that is primarily concerned housing loan → HDFC)
6. बैंकों द्वारा
किसानों को फसल
ऋण देने के
लिए शुरू की
गई सुविधा → किसान क्रेडिट कार्ड
( Banks started lending facility farmers → KCC)
7. बैंकों में
ग्राहक सेवा सुधारने
के लिए सुझाव
देने के लिए
जो समिति गठित
की गई थी
→ गोइपोरिया समिति
(To improve customer service in banks was formed to advise the committee → Goiporia
Committee)
8. कमजोर बैंकों
की पुनर्संरचना हेतु
सिफारिश देने के
लिए गठित की
गई समिति → वर्मा समिति
( Weak banks to restructure the committee → Verma Committee constituted to recommend)
9. RTGS
लेन-देन के
लिए निर्धारित न्यूनतम
और अधिकतम सीमा
(रुपयों में) → न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये और अधिकतम सीमा कोई नहीं है।
( RTGS transactions to the minimum and maximum limits (in rupees) → minimum of 2
million and there is no maximum limit.)
10.लाला लाजपत
राय के प्रयासों
से शुरू किया
गया बैंक → पंजाब नेशनल बैंक
(Lala Lajpat Rai was started by the efforts of →Punjab National Bank Bank
Tag-
Banking Awareness 2018, Banking GK in Hindi, Banking Awareness Question Answer
in Hindi PDF, Bannking GK PDF, Basic Knowledge Of Banking Sector, Banking
Awareness Notes, Banking GK For SBI PO, Clerk, IBPS PO, Assistant.
Sarkari Result
ReplyDelete==========
Sarkari Results
==========
Sarkari Naukri
==========
How To Lose Weight
==========
SSC GD Admit Card
=========
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।