शेक्सपीयर के बारे में 12 मजेदार बातें
1.
शेक्सपीयर (1564-1616)को अंग्ररेजी साहित्य का पितामा कहा जाता है जिन्होने कई कविताएँ और नाटक लिखे.
2.
शेक्सपीयर 52 साल तक जीवित रहे। उनका जन्म अप्रैल 1564 में हुआ और मृत्यु 23 अप्रैल 1616 को हुई. लिखित प्रमाणो से पता चलता है कि उनका नामकरण 26 अप्रैल को हुआ था. पर कुछ विद्वान मानते है कि उनका जन्म 23 अप्रैल को ही हुआ था .इसका मतलब शेक्सपीयर की मृत्यु इन के 52वे जन्मदिन पर हुई.
3.
शेक्सपीयर ने पहले से ही गर्भवती औरत Anne Hathaway से शादी की. शादी के समय शेक्सपीयर की आयु 18 जबकि Anne की 26 थी. उनकी पहली संन्तान का जन्म शादी के 6 महीने बाद हुआ.
4.
जब शेक्सपीयर की मृत्यु हुई तो वह बहुत ही अमीर व्यकित थे.
5.
शेक्सपीयर के एक नजदीकी रिश्तेदार Arden को इंग्लैंड की महारानी Elizabeth1 के विरुद्ध साजिस रचने के आरोप में गिरफतार कर टावर आफ लंडन में फासी पर लटका दिया गया था.
6.
शेक्सपीयर ने अपने जीवन काल दौरान 37 नाटक और 154 लघुकाव्य की रचना की. इसका मतलब जब से इन्होंने लिखना शुरू किया(1589 से) इन्होने 2 साल में 3 नाटक पेश किए.
7.
शेक्सपीयर एकलौते ऐसे नाटककार थे जिन्होंने खुद नाटक लिखे ही नही बल्कि उन में Acting भी की.
8.
Internet पर 16,00,00,000(16 करोड़) वेब पेज शेकसपीयर से संम्ंबधित है. यह पेज जो आप पढ़ रहे है उन्हीं में से एक है.
9.
शेक्सपीयर को अंग्रेजी में
"Shakespeare" लिखा जाता है. ऐसे दस्तावेज कई पाए गए जिन में शेक्सपीयर ने भिन्न-भिन्न साइन किए है. उन में से कुछ यह है- Shakespe, Shakspe,
Shakspere और Shakespear.
10.शेक्सपीयर के समय में उन के theatre में औरतो और लड़कियों का जाना मना और अभिन्य करना गैरकानुकी था.
11.शेक्सपीयर का सबसे छोटा नाटक 'The comedy
of errors है जोकि उनके सबसे लंम्बे नाटक'Hamlet' का तीसरा हिस्सा है.
12. “Uranus” ग्रह के सारे उपग्रहों के नाम शेक्सपीयर के नाटको के पात्रो के नाम पर ही रखे गए है. शेक्सपीयर ने 'assassination' और 'bump' शब्दो की खोज की थी.
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।