Quotes on Life in Hindi — जीवन के बारे में अनमोल विचार
LIFE IS THE MOST DIFFICULT EXAM
1.
जिंदगी
एक परीक्षा
है। ज्यादातर
लोग इसमें
असफल हो
जाते है
क्योंकि वे
दूसरों की
नक़ल करते
है। वे
यह नहीं
समझ पाते
कि सबके
प्रश्नपत्र अलग-अलग होते
है।
अज्ञात – Unknown
THE BIGGEST FAILURE OF LIFE
2.
जिंदगी की
सबसे बड़ी
असफलता, “प्रयास
न करना”
है।
अज्ञात – Unknown
USE OF LIFE
3.
जिंदगी का
सबसे अच्छा
उपयोग, इसे
ऐसे कार्य
में लगाने
से है
जो इसके
बाद भी
रहे।
विलियम
जेम्स – William James
SEVEN DEADLY SINS
4.
सात चीजें
हमारा जीवन
बर्बाद कर
देती है:- बिना मेहनत
के धन, बिना विवेक
के सुख, बिना सिध्दांतों
के राजनीति, बिना चरित्र
के ज्ञान, बिना नैतिकता
के व्यापार, बिना मानवता
के विज्ञान, बिना त्याग
के पूजा।
महात्मा
गाँधी – Mahatma Gandhi
WE ARE NOT ALONE
5.
आसमान में
देखो, हम
अकेले नहीं
है। पूरा
ब्रह्माण्ड हमारे
साथ है,
जो मेहनत
करने वालों
के सपने
पूरे करने
में उनकी
मदद करता
है।
अब्दुल कलाम
– Abdul Kalam
LIVE AND
LEARN
6.
जियो ऐसे
कि तुम
कल मरने
वाले हो
और सीखो
ऐसे कि
तुम हमेशा
के जीने
वाले हो।
महात्मा
गाँधी – Mahatma Gandhi
LIFE IS NOT ABOUT WAITING
7.
जीवन तूफान
के चले
जाने का
इन्तजार करने
में नहीं,
बल्कि जीवन
तो बरसात
में भीगने
का आनंद
लेने में
है।
Anonymous – अज्ञात
I KNOW NOTHING
8.
जीवनभर ज्ञान
अर्जित करने
बाद, मैं
केवल इतना
जान पाया
हूँ कि
मैं अभी
तक कुछ
भी नहीं
जान पाया
हूँ।
सुकरात –Socrates
LIFE IS LIKE A BICYCLE
9.
जीवन एक साईकिल चलाने की तरह है। आपको संतुलन बनाने के लिए आगे बढ़ते रहना होता है ।
अल्बर्ट
आइंस्टीन – Albert Einstein
LIVE YOUR
DREAM LIFE
10. जब तुम्हारा
जन्म हुआ
था, तब
तुम रोए
थे जबकि
पूरी दुनिया
ने जश्न
मनाया था।
अपना जीवन
ऐसे जियो
कि तुम्हारी
मौत पर
पूरी दुनिया
रोए और
तुम जश्न
मनाओ।
प्राचीन संस्कृत
वक्तव्य – Sanskrit Sloka
SMILE
11. ज़िन्दगी एक
हसीन ख़्वाब
है, जिसमें
जीने की
चाहत होनी
चाहिये, ग़म
खुद ही
ख़ुशी में
बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने
की आदत
होनी चाहिये।
अज्ञात
– Agyat
GOD
12. भगवान उनकी मदद करता है, जो स्वंय अपनी मदद करता है।
बेंजामिन
फ्रैंकलिन – Benjamin Franklin
AWAKE
13. उठो, जागो और तब तक न रूको, जब तक लक्ष्य तक न पहुँच जाओ।
Swami
Vivekananda स्वामी
विवेकानंद
BE A
HELPING HAND
14. जीवन में
किसी की
निंदा मत
कीजिए। अगर
आप किसी
की मदद
कर सकते
है, तो
उसकी तरफ
मदद का
हाथ बढ़ाइये।
अगर आप
किसी की
मदद नहीं
कर सकते
तो अपने
हाथ जोड़िये,
शुभकामनाएं दीजिए
और उन्हें
अपने लक्ष्य
पर जाने
दीजिए।
Swami Vivekananda स्वामी
विवेकानंद
HAPPINESS
IS A CHOICE, NOT A RESULT
15. जब जिंदगी
आपको दुखी
होने के
सौ कारण
बताए, तो
आप जिंदगी
को बताओ
कि आपके
पास मुस्कुराने
के हजार
कारण है।
अज्ञात
– Agyat
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।