Type Here to Get Search Results !

खेलजगत करेंट अफेयर्स अगस्त 2018 एक नज़र में [With PDF]


खेलजगत करेंट अफेयर्स अगस्त 2018 एक नज़र में

1.     आईसीसी ने हाल ही में किस क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों के बकाए का भुगतान करने के लिए फंड जारी किया हैज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड

2.     कॉमनवेल्थ गेम्स की जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित सावो गेम्स में 29 जुलाई 2018 को जो पदक जीत लिया हैस्वर्ण पदक

3.     भारत के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ इंग्लैंड टीम क्रिकेट इतिहास में जितने टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई-1000 टेस्ट

4.     वह महिला क्रिकेटर जिसने 18 गेंदों में 50 रन बनाकर सबसे दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया – स्मृति मंधाना

5.     वह देश जिसने महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का 14 वां संस्करण जीता हैनीदरलैंड्स

6.     युवा और खेल मामलों के राज्य  मंत्री (स्वुतंत्र प्रभार) कर्नल राज्येवर्धन राठौर ने महिला पर्वतारोही दल को किस पर्वत के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया – माउंट मनीरंग

7.     भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी स्वास्तिका घोष और सिंगापुर की जिंगयी जोउ की जोड़ी ने हांगकांग जूनियर एवं कैडेट ओपन 2018 में जूनियर लड़कियों के युगल वर्ग में जो पदक हासिल कियाकांस्य पदक

8.     विश्व चैंपियनशिप के ग्लोबल ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय ऐथलीट हिमा दास को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने जितने लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी है-20 लाख रुपये

9.     इंडोनेशिया के जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक जो होंगेनीरज चोपड़ा

10.जिस देश में एशियाई खेल 2018 आयोजित किया जाएगा- इंडोनेशिया

11.भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने 12 अगस्त 2018 को वियतनाम ओपन में जो पदक अपने नाम किया-रजत पदक

12.भारतीय टीम को पहली बार विदेशी धरती पर सीरीज़ जिताने वाले उस पूर्व क्रिकेट कप्तान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – अजीत वाडेकर

13.वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिसने एशियाई खेलों से नाम वापिस लिया – लिएंडर पेस

14.पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज जिन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया हैरमेश पोवार

15.टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में बल्लेजाबी में इस खिलाड़ी को टॉप स्थान हासिल हुआ हैविराट कोहली
16.राही सरनोबत ने एशियाई खेल 2018 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में जो पदक जीता हैंस्वर्ण पदक

17.भारत के किस 15 वर्षीय खिलाड़ी जिसने निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता है – शार्दुल विहान

18.अंकिता रैना ने इस खेल में एशियाई गेम्स के पांचवें दिन कांस्य पदक जीता है – टेनिस

19.विनेश फोगाट ने एशियाई खेलों में जो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास बनाया हैस्वर्ण पदक

20.जिस भारतीय शूटर ने 20 अगस्त 2018 को इंडोनेशिया के जकार्ता एशियाई खेलों 2018 में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतादीपक कुमार

21.महिला शूटर जिसने एशियाई खेलों के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल जिताया राही सरनोबत

22.वह क्रिकेटर जिसने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच कैच लेकर रिकॉर्ड बनाया है – ऋषभ पंत

23.वह खिलाड़ी जिसने एशियाई खेल 2018 के पहले दिन स्वर्ण पदक अर्जित किया है – बजरंग पूनिया

24.वह भारतीय महिला पहलवान जिसने एशियाई खेलों के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता – विनेश फोगट

25.वह भारतीय निशानेबाज जिसने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता – सौरभ चौधरी

26.वह खिलाड़ी जिसने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता – जिनसन जॉनसन

27. वह भारतीय खिलाड़ी जिसने एशियाई खेलों में ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीता – अपरिंदर सिंह

28.वह भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एशियाई खेलों में हेप्टैथलॉन में स्वर्ण पदक जीता है – स्वप्ना बर्मन

29. वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता – दुती चंद

30. वह भारतीय खिलाड़ी जिसने एशियन गेम्स के 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया – मंजीत सिंह
31. एशियाई खेलों में पारंपरिक मार्शल आर्ट कुराश में भारत की इस खिलाड़ी ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता – पिंकी बल्हारा

32. 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन पुरुषों की जितने मीटर रेस में भारत के मनजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत लिया हैं-800 मीटर

33. जिस राज्य सरकार ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धावक सुधा सिंह को 30 लाख रुपये और राजपत्रित अधिकारी का पद देने का घोषणा किया हैउत्तर प्रदेश सरकार

34.भारत की सुधा सिंह ने 18वें एशियन गेम्स के 9वें दिन महिलाओं की जितने मीटर स्टेपलचेज़ स्पर्धा में रजत पदक जीता हैं-3000 मीटर

35.जिस महिला ऐथलीट ने 27 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स में लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में रजत पदक जीत लिया है- नीना वाराकिल

36.भारतीय धावक धरुन अय्यास्वामी ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 49.45 सेकेंड का अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़कर 18वें एशियन गेम्स में जो पदक जीत लियारजत पदक

37.एशियन गेम्स इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपना पदक जिस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को समर्पित किया हैअटल बिहारी वाजपेयी

38.ओडिशा सरकार ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धावक दुती चंद को इनाम के तौर पर जितने करोड़ रुपये देने का घोषणा किये है-1.5 करोड़ रुपये

39. पश्चिम बंगाल सरकार ने  एशियन गेम्स 2018 में हेप्टाथलॉन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन को इनाम स्वरूप जितने लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का घोषणा किया है-10 लाख रुपये

40.वह देश किसकी महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने टीम श्रेणी में विश्व नंबर एक का स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है – भारत


Related Post :
Tag- Current Affairs 2018 in Hindi, Current GK in India PDF, Sports Current Affairs September in Hindi, Current Affairs PDF 2018 , Current Affairs Question And Answer, One Liner Sports Current in Hindi With PDF 2018.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad