6 सितम्बर 2022 करंट अफेयर्स - {DAILY,MONTHLY AND YEARLY CURRENT AFFAIRS 2022}
1 . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के नये कार्यकारी अध्यक्ष कौन बने है ? - धनजय यशवंत चंद्रचूङ
2
. भारत को पहले तरल प्राकृतिक गैस से चलने
वाले ग्रीन ट्रक को किस कंपनी ने लॉन्च किया है | - ब्लू एनर्जी मोटर्स (महाराष्ट्र) ने
3
. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के नये
अध्यक्ष कौन बने है – कल्याण चोबे
4
. शिक्षक दिवस 2022 कब मनाया जा रहा है
? -
5 सितम्बर 2022
5
. विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है
? -
19 अगस्त को
6 . ब्लूमबर्ग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन को पछाडकर किस
देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है ? - भारत
7 . भारत का
सबसे ऊँचा बांध कोनसा है ? - टिहरी बांध
8 . भारतीय
वन्यजीव ट्रस्ट ने व्हेल शार्क बचाव को किस राज्यों में शुरू किया है ? - केरल , कर्नाटक एवमं लक्षदीप इन तीनो में
शुरू किया है |
9 . 6 साल से
अधिक की सजा के साथ दंडनीय अपराधो में फोंरेसिक साक्ष्य के संग्रह को अनिवार्य
बनाने वाली भारत की पहली पुलिस कोनसी बनी है ?
- दिल्ली पुलिस
10 . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वदेशी रूप से
विकशित ‘ins विक्रांत ’भारतीय नोसेना को सौपा है यह क्या है ? - विमानवाहक
पोत
11 . कनाडा के ‘मरखम शहर’ में एक सड़क का नाम भारत के किस
संगीतकार के नाम पर रखा गया है ? - AR
रहमान के नाम पर
12 . सांस्क्रतिक परिसद फॉर्म की स्थापना के लिये भारत
ने किस देश के साथ समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ? - सयुक्त अरब अमीरात के समझोते पर हस्ताक्षर किये
है |
13 . हाल ही में नेशनल SKYSCREPR डे कब मनाया गया है ? –
3 सितम्बर को
14 . हाल ही में सनराइजर्स हेदराबाद के मुख्य कोच के रूप
में किसे नियुक्त किया गया है ? – ब्रायन लारा को
15 . हाल ही में ‘AIFF’ के नये महासचिव कौन नियुक्त किये
गये है ? – साजी प्रभाकरन
16 . हाल ही में SEBI ने सायबर सुरक्षा पर पैनल में
सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर कितनी कर दिया है ? – 06
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।