राजस्थान के एकीकरण को जानना बस एक ही ट्रिक में पढ़िये -
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है राजस्थान के एकीकरण के बारे में गूगल पर बहुत लेख पङा है | ,अगर आपको यह पोस्ट पसंद आ जाये तो शेयर जरुर करना इस पोस्ट को |तो चलो आगे बढ़ते है इस पोस्ट में ....
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
![]() |
राजस्थान का एकीकरण || super short trick || |
राजस्थान का एकीकरण के कितने चरण थे - gk ट्रिक्स
राजस्थान का एकीकरण - GK TRICK 👉 MP से बस राजस्थान आयी |
1. M - मत्स्य संघ राजस्थान
2. P - पूर्वी राजस्थान
3. से - सयुक्त राजस्थान
4. ब - वृहत राजस्थान
5. स - सयुक्त वृहत राजस्थान
6. राजस्थान - राजस्थान संघ
7. राजस्थान -नवीन राजस्थान
इस पोस्ट में हमने यह तो पढ़ लिया की राजस्थान का एकीकरण सात चरणों में पूरा हुआ | लेकिन अगर आपसे पूछ लिया जाये की इन सातों चरणों की स्थापनाए कब हुई ,तो वो भी gk ट्रिक्स इस पोस्ट में उपल्बंध है |
राजस्थान का एकीकरण के सातों चरणों की स्थापनाए से कब -कब हुई ...
राजस्थान के एकीकरण से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान ट्रिक -
तो पहले हमने उपर आपको एक राजस्थान के एकीकरण से सम्बन्धित जो ट्रिक बताई थी - mp से बस राजस्थान आई |
तो उसी बस में करण एवं भूमा नाम की दो सवारिया यात्रा कर रही है व करण की भूमा से मित्रता हो जाती है | फिर क्या होता है तो भूमा अपने मोबाइल नंबर करण को बताती है और कहती है की एक बार में नंबर देखना है तो देख ले | तो वह नंबर निम्नलिखित है -
राजस्थान के सात एकीकरणो👉 कब-कब स्थापनाए हुई ट्रिक - 18 , 25 , 18 , 30 , 15 , 26 , 1
राजस्थान के सात एकीकरणो की स्थापनाओ से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान ट्रिक्स -
मत्स्य संघ राजस्थान की स्थापना - 18 मार्च 1948
पूर्वी राजस्थान की स्थापना - 25 मार्च 1948
सयुक्त राजस्थान की स्थापना - 18 अप्रेल 1948
वृहत राजस्थान की स्थापना - 30 मार्च 1949
सयुक्त वृहत राजस्थान की स्थापना - 15 मई 1949
राजस्थान संघ की स्थापना - 26 जनवरी1950
नवीन राजस्थान की स्थापना - 1 नवम्बर 1956
किस संघ की कोनसी तारीख ,कोनसा महिना , कोनसा वर्ष TRICK -
तारीख से सम्बन्धित ट्रिक - 18,25,18,30,15,26,1
महीनों से सम्बन्धित ट्रिक - मामा अमा मंजन करो |
मामा अमा मंजन करो का विस्तार से मतलब
मा - मार्च || मा - मार्च || अ - अप्रेल || मा - मार्च || म - मई || ज - जनवरी || न - नवम्बर
कोनसा वर्ष था उससे सम्बन्धित ट्रिक - 3x48 2x49 1x50 यानि कहने का मतलब है की महीनों के आगे तीन बार 48 व 2 बार 49 एवं 1 बार 50 लिख देना है
उसके बाद में इन सब के आगे आपको 19 लिख देना है |
इस पोस्ट का उत्तर तो उपर ही दे दिया था लेकिन यह याद करने की आसान ट्रिक है |
मत्स्य संघ राजस्थान में रियासते - अलवर ,भरतपुर ,करोली ,धोलपुर TRICKS- (abcd)
मत्स्य संघ में कुल चार रियासते थी|
मत्स्य संघ की राजधानी कोनसी थी - अलवर
पूर्वी राजस्थान में रियासते - पूर्वी राजस्थान में कुल 9 रियासते थी जो निम्न है - {tricks} - प्रभु काकिसा को झाड़ू बांटो - प्रतापगढ़ ,बूंदी ,किशनगढ़ ,शाहपुरा ,कोटा ,झालावाड ,डूंगरपुर,बाँसवाङा,टोंक
पूर्वी राजस्थान की राजधानी क्या थी - प्रतापगढ़
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।